मुंबई :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 में माहौल बिगड़ता ही जा रहा है. हाल ही में शो में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के लिपलॉक की वजह से सलमान खान और उनके इस शो की देशभर में खूब किरकिरी हुई थी. सलमान ने पूरी कोताही बरतते हुए पहले तो आकांपुरी को शो से बाहर रास्ता दिखाया और जैद हदीद को नॉमिनेशन के कटघरे में खड़ा कर दिया. खैर, जैसे-तैसे इस बार जैद हदीद बच गए. लेकिन अब लेबनान से आए इस एक्टर की हरकत पर सलमान खान समेत पूरे घर का पारा हाई हो गया है. वहीं, माहौल को बिगड़ता और अपने पक्ष में ना देखते हुए हदीद ने शो में अपनी इस हरकत के चलते सलमान खान और पूरे देश माफी मांगी है.
क्या है मामला ?
हालिया एपिसोड में जैद हदीद ने फीमेल कंटेस्टेंट बेबिक ध्रुवे के साथ बदतमीजी से बात की और घरवाले बेबिका के पक्ष में आए जैद को जमकर खरी-खरी सुनाई. वहीं, सलमान खान भी जैद पर जमकर बरसे. सलमान ने जैद को उनके इस गंदे व्यवहार के चलते खूब फटकार लगाई. सलमान ने जैद को उनकी गलती का एहसास कराया.
जैद ने मांगी पूरे देश से माफी