दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : शो में इस विदेशी कंटेस्टेंट ने फिर की शर्मनाक हरकत, सलमान समेत पूरे देश से मांगी माफी - बेबिका ध्रुवे और जैद हदीद और सलमान खान

Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान के शो में बाहर देश से आए इस विदेशी कंटेस्टेंट को फिर अपनी शर्मनाक हरकत चलते शर्मिंदा होना पड़ा. इस बार सलमान ही नहीं बल्कि इसने पूरे देश से माफी मांगी है.

Bigg Boss OTT 2
सलमान खान

By

Published : Jul 4, 2023, 3:46 PM IST

मुंबई :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 में माहौल बिगड़ता ही जा रहा है. हाल ही में शो में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के लिपलॉक की वजह से सलमान खान और उनके इस शो की देशभर में खूब किरकिरी हुई थी. सलमान ने पूरी कोताही बरतते हुए पहले तो आकांपुरी को शो से बाहर रास्ता दिखाया और जैद हदीद को नॉमिनेशन के कटघरे में खड़ा कर दिया. खैर, जैसे-तैसे इस बार जैद हदीद बच गए. लेकिन अब लेबनान से आए इस एक्टर की हरकत पर सलमान खान समेत पूरे घर का पारा हाई हो गया है. वहीं, माहौल को बिगड़ता और अपने पक्ष में ना देखते हुए हदीद ने शो में अपनी इस हरकत के चलते सलमान खान और पूरे देश माफी मांगी है.

क्या है मामला ?

हालिया एपिसोड में जैद हदीद ने फीमेल कंटेस्टेंट बेबिक ध्रुवे के साथ बदतमीजी से बात की और घरवाले बेबिका के पक्ष में आए जैद को जमकर खरी-खरी सुनाई. वहीं, सलमान खान भी जैद पर जमकर बरसे. सलमान ने जैद को उनके इस गंदे व्यवहार के चलते खूब फटकार लगाई. सलमान ने जैद को उनकी गलती का एहसास कराया.

जैद ने मांगी पूरे देश से माफी

वहीं, सलमान खान की फटकार केा बाद जैद को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती को मानते हुए बेबिका ध्रुवे और पूरे देश के आगे हाथ जोड़े. यह दूसरी बार है जब जैद ने घर में अपनी गलती को माना है. इससे पहले आकांक्षा संग लिपलॉक करने के चलते उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा था.

जैद ने सलमान को कहा थैंक्स

जैद ने ना सिर्फ अपनी गलती को स्वीकारा बल्कि अच्छा मार्गदर्शन करने के लिए शो के होस्ट सलमान खान का भी शुक्रियादा किया. जैद ने कहा, 'कई चीजें बिगड़ चुकी हैं, लेकिन कभी-कभी हमें पता नहीं चलता है कि क्या गलत है और क्या सही है, ऐसे में हमें किसी दूसरे इंसान की बात सुन लेनी चाहिए और सलमान ने मुझे वो बात समझाई और अब मैं सही और गलत में अंतर करने की कोशिश करूंगा, कृप्या मुझे माफ कर दें मेरी प्यारी जनता और अब से आप मुझमें बदलाव देखेंगे'.

बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिया शंकर और अभिषेक मलहान को छोड़कर सभी कटेंस्टेंट्स नॉमिनेशन के कटघरे में हैं.

ये भी पढे़ं :BB OTT 2 Highlights: शो में हुई उर्फी जावेद की एंट्री!, इन 7 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details