हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 अपने 20वें दिन में एंटर कर चुका है. इन 20 दिनों में घर से चार लोगों का पत्ता साफ हो चुका है. बेघर होने वाले कंटेंस्टेंट्स में पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी, पलक पुरस्वानी और हाल ही में बाहर हुईं आकांक्षा पुरी का नाम शामिल हैं. पुनीत सुपरस्टार और आकांक्षा पुरी घर में तरीके से ना रहने की वजह से बाहर होना पड़ा. इन चारों के बाहर जाने के बाद भी घर क हालत बदले नहीं है. 19वें दिन घर में बेबिका ध्रुवे ने विदेशी कंटेस्टेंट्स जैद हदीद के तलाक के बारे में बात की. साथ ही बेबिका ने बताया कि उन्हें कैसी लड़की पसंद है.
बेबिका और जैद का झगड़ा
5 जुलाई के एपिसोड में बेबिका और जैद हदीद के बीच फाइट देखने को मिली. बेबिका पहले ही जैद से इस बात पर नाराज थी, क्योंकि एक आर्ग्यूमेंट के दौरान जैद ने बेबिका को अपने बट दिखाने की कोशिश की थी. इस बीच एक नया टास्क आयोजित किया गया जिसमें प्रतियोगियों ने जिया शंकर को कप्तानी से उखाड़ फेंकने की कोशिश की.
बिग बॉस ओटीटी 2 अपडेट...
1. घर में कैप्टेंसी के लिए एक नया टॉर्चर टास्क हुआ. इस टास्क में घर की मौजूदा कैप्टन जिया शंकर को 3 घंटे के लिए अपने सिंहासन पर बैठना पड़ा, जबकि बाकी के घरवालों ने उन्हें टॉर्चर कर सीट से उठने के लिए मजबूर किया. इसके लिए उन्होंने जिया के ऊपर तेल, मिर्च, पानी और ना जाने क्या-क्या डाला.
2. इतना ही नहीं फुकरा इंसान फेम अभिषेक को जिया पर लाल मिर्च पाउडर गिराने जा रहे थे जिन्हें बेबिका ने रोक लिया. बेबिका ने इस टास्क में जिया पर रहम खाया और उनकों आंखों के आसपास से सफाई की, लेकिन जैद यह सब देख भड़क उठे. जैद ने जिया से कहा मैं लोगों को लटाका दूंगा, जिस पर बेबिका आगबबूला हो गईं.