दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : बिग बॉस में मिला परिवार का प्यार, बेटी देख छलके जैद हदीद के आंसू तो मां से लिपट कर रोए ये कंटेस्टेंट्स - बिग बॉस ओटीटी 2

WATCH : बिग बॉस ओटीटी 2 में इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है. ऐसे में दर्शकों को अब कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू-मैं-मैं और बात-बात पर लड़ाईयां नहीं बल्कि रोना-धोना देखने को मिल रहा है.

Bigg Boss OTT 2 Family Week
बिग बॉस ओटीटी 2

By

Published : Aug 1, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 1:25 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में फैमिली वीक चल रहा है. इस हफ्ते बिग बॉस में मौजूद कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार से मिलने और उनका प्यार पाने का मौका मिल रहा है. लड़ाई झगड़े वाले इस घर का माहौल अब पूरी तरह से इमोशनल हो गया है. शो में एक-एक बार उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है.

वहीं, कंटेस्टेंट्स और उनकी फैमिली के बीच का प्यार देख घरवाले और दर्शकों की आंखों में आंसू आ रहे हैं. शो में बिग बॉस मेकर्स ने मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव, लेबनान एक्टर जैद हदीद और अविनाश सचदेवा को उनके परिजनों से मिलवाया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया कंटेस्टेट्स के परिवार से मिलन के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें घरवाले फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं.

मां-बाप से लिपट कर रोए घरवाले

शो में मनीषा रानी अपने पापा को देख चौंक उठी और उनसे लिपटकर रोने लगी. वहीं, टीवी एक्टर अविनाश सचदेव को उनकी मां से मिलने का मौका मिला. जब अविनाश 44 दिन बाद अपनी मां से मिले तो एक्टर ने उन्हें गले लगा लिया. वहीं, अभिषेक मल्हान अपनी मां से लिपटकर फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं.

बेटी को देख छलके जैद हदीद के आंसू

वहीं, घर का माहौल उस वक्त ज्यादा इमोशनल हो गया, जब विदेशी कंटेस्टेंट्स जैद हदीद को लेबनान से टीवी पर उनकी छोटी सी बेटी दिखा गई. बेटी को देख जैद अपने आंसू नहीं रोक पाए और रूंधे गले इस तोहफे के लिए बिग बॉस का शुक्रिया किया.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2: सलमान खान को भारी पड़ा एल्विश यादव को डांटना, ट्विटर पर 'सिस्टम' के फैंस का मचा शोर, इस हसीना की हुई शो से छुट्टी
Last Updated : Aug 1, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details