हैदराबाद :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 का आज 14 अगस्त को फिनाले होने जा रहा है. यहां फिनाले से पहले टॉप 2 में शामिल 'फुकरा इंसान' फेम अभिषेक मल्हान के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. अभिषेक मल्हान शो के फिनाले से एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. इस बात की जानकारी कंटेस्टेट की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है. यहां बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले की स्टेज पूरी तरह से सज चुकी है और इस खबर ने अभिषेक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है और वह अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए चिंता में आ गए हैं.
अभिषेक की बहन किया इंफॉर्म
बिग बॉस ओटीटी 2 फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान की बहन प्रेरणा मल्हान ने बीती रात ट्विटर पर एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, अभी पता चला है अभिषेक काफी अस्वस्थ हैं और शायद अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए, वह आज रात आप सभी के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाएगा, उन्होंने पूरे सीजन में हमारा भरपूर मनोरंजन किया है, आइए उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें'.