दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urvashi Dholakia Car Accident: 'बिग बॉस-6' की विनर उर्वशी ढोलकिया का कार एक्सीडेंट - उर्वशी ढोलकिया कार दुर्घटना

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' की 'कोमोलिका' और 'बिग बॉस' सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया का कार एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया बाल-बाल बचीं.

Urvashi Dholakia file photo
उर्वशी ढोलकिया फाइल फोटो

By

Published : Feb 5, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 11:11 AM IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया की शनिवार को मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया. राहत की बात है कि इस दुर्घटना में टीवी एक्ट्रेस को गंभीर चोट नहीं आई है. उर्वशी ढोलकिया को लोकप्रिय टेलीविजन शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का कार एक्सीडेंट घटना तब हुआ जब वह शूटिंग के लिए मीरा रोड फिल्म स्टूडियो जा रही थीं. रास्ते में काशीमीरा में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस ने उर्वशी की कार को पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि हादसे में उर्वशी और उनके स्टाफ की जान बाल-बाल बची. 'बिग बॉस' सीजन 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया ने स्कूल बस होने के कारण चालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. उन्होंने इसे सिर्फ एक दुर्घटना बताया. हालांकि काशीमीरा पुलिस ने एक्ट्रेस के ड्राइवर का बयान दर्ज किया है.

अभिनय की दुनिया में कब हुई उर्वशी की एंट्री
उर्वशी ने 6 साल की उम्र में एक टीवी विज्ञापन में अभिनय किया था. इसी विज्ञापन से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की. एक बच्चे के रूप में वह दूरदर्शन टीवी शो 'श्रीकांत' में राजलक्ष्मी के रूप में दिखाई दीं. इसके बाद वह 'देख भाई देख' (1993) और 'वक्त की रफ्तार' टीवी शो में दिखी थीं.

चर्चे में था कोमोलिका का मेकअप और ड्रेसिंग सेंस
दमदार एक्टिंग के चलते उर्वशी को टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल मिला. इस शो में उन्होंने एक विलेन का रोल निभाया था, जिसमें इनका लुक काफी अट्रैक्टिव लुक था. उर्वशी के मेकअप और ड्रेसिंग सेंस काफी चर्चे में था. इसके बाद उर्वशी 'नागिन' (2015), 'नागिन-6' (2022) और 'चंद्रकांता' (2017-18) जैसे कई शो में नजर आई. इसके अलावा उर्वशी रियालिटी शो 'बिग बॉस-6' की विनर भी रह चुकी हैं.

(इनपुट- एएनआई)

यह भी पढ़ें:Urvashi Dholakia Avaidh : 'अवैध' में बोल्ड और दमदार रोल में नजर आएंगी उर्वशी ढोलकिया

Last Updated : Feb 5, 2023, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details