दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस बार 'वीकेंड का वार' होगा धमाकेदार, जब बीबी 17 में सलमान-तब्बू खोलेंगे अपनी मैरिज प्लानिंग का राज - बिग बॉस 17 वीकेंड का वार

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' के 'वीकेंड का वार' में इस बार तब्बू गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान और तब्बू अपनी शादी प्लानिंग के बारे में खुलासा करते नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 10:10 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 17' का लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' काफी धमाकेदार होने वाला है. मंच पर शो के होस्ट सलमान खान के साथ बॉलीवुड ब्यूटी तब्बू नजर आएंगी. भाईजान और एक्ट्रेस के बीच रिश्ता काफी अच्छा है. 'वीकेंड का वार' में वे अपनी शादी की स्थिति का मजाक उड़ाने से लेकर अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.

हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी किया था. एपिसोड की शुरुआत तब्बू और सलमान खान को गेम खेलते हुए दिखाया गया. इस दौरान सुपरस्टार ने बताया कि तब्बू के साथ उनकी दोस्ती काफी पुरानी है. इस बीच एक्ट्रेस कहती है कि वे एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं कि वे एक-दूसरे के लिए इंटरव्यू भी दे सकते हैं. इसके बाद सलमान खान तब्बू बनते है और तब्बू सलमान की जगह लेती है. फिर वे बारी-बारी से एक-दूसरे के प्रश्नों का उत्तर देते हैं. वे तब्बू के फेवरेट गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' पर डांस करते हुए राउंड खत्म करते हैं.

इसके बाद एक्ट्रेस बीबी हाउस में जाती है, जहां वे विक्की से पूछती है कि क्या वह बाहर की लड़कियों के लिए विक्की भैया है? इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उनसे यह भी पूछती हैं कि उन्होंने शादी में कितने फेरे लिए? बिग बॉस 17 के कंटेस्टें ने खुलासा किया कि उन्होंने चार से अधिक बार फेरे लिए. तब शो के होस्ट ने उन्हें फिर से फेरे लेने के लिए कहा. इस पर कंटेस्टेंट ने कहा, 'भाई ने सोचा मैं तो कर नहीं रहा तुम ही कर लो.'

इस पर तब्बू ने कहा, 'क्या हैं हम लोग नहीं कर रहे हैं तो हम लोग के हिस्से का भी दूसरे से करवा रहे हैंय. अब आप लोग निकल चुके हो, हम लोग ही बाकी हैं.' सलमान खान हंसते हुए जवाब देते हैं, 'हमलोग करेंगे व्हीलचेयर पर. वाहा से सीधी आग में चले जायेंगे.'

इस दौरान शो होस्ट एक्ट्रेस से पूछते हैं कि वे इस सीजन के कंटेस्टेंट के बारे में क्या सोचती हैं, जिस पर वह कहती है, 'बच्चे हैं. खेल रहे हैं सब.' तब्बू ने खुलासा किया, 'विक्की बहुत अच्छा है और मैं अपने पर्सनल रीजन से अरुण को पसंद करती हूं क्योंकि वह भी हैदराबाद से हैं.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details