दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' में दिखेगा एक अलग रंग, सलमान खान के इन तीन अवतारों को देखकर रह जाएंगे आप सब दंग - बिग बॉस 17 की थीम

Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान ने आज एक शानदार प्रोमो वीडियो के साथ बिग बॉस-17 की थीम की घोषणा की है. आइए जानते हैं कि इस बार शो की थीम क्या होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 10:57 PM IST

मुंबई:'बिग बॉस 17' का पहला प्रोमो आखिरकार रिलीज हो गया है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का प्रीमियर अक्टूबर में होने की संभावना है. नया सीजन न केवल एक नई थीम के साथ धमाल मचाएगा बल्कि प्रोमो ने इस बार फॉर्मेंट में बदलाव का भी संकेत दिया है.

शो के मेकर्स ने गुरुवार, 14 सितंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बिग बॉस-17 का पहला प्रोमो शानदार कैप्शन के साथ साझा किया है. प्रोमो का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग.' शो के प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी हैं. अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार- दिल, दिमाग ही दिमाग और दम. अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ खत्म'.

सलमान खान के तीन अवतार
प्रोमो में सलमान के तीन अवतार देखा जा सकते हैं. पहला 'दिल', जिसमें वह केसरिया कलर के कुर्ता-पैजामा के साथ जैकेट और टोपी पहने हुए दिखते हैं. वहीं, 'दिमाग' के लिए के जासूस का गेटअप कैरी किया है. इस अवातर में सूट, चश्मा और हैट लगाए नजर आ रहे हैं. जबकि आखिरी और 'दम' के लिए उन्होंने एक टी-शर्ट पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहना है. प्रोमो शो के नए लोगो और टैगलाइन, 'कमिंग सून' के साथ खत्म होता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शो अक्टूबर में शुरू हो सकता है. हालांकि अब तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

Salman Khan: 'भाईजान' का मराठी ट्रेडिशनल लुक वायरल, फैंस बोलें- लगता है कुछ बड़ा होने वाला है

Last Updated : Sep 14, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details