Bigg Boss 17 : सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप पर अंकिता लोखंडे का रिएक्शन, बोलीं- जुड़ने की उम्मीद.... - अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने ईशा मालविया के साथ सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में चर्चा की.
मुंबई: 'बिग बॉस 17' में आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो की टीआरपी को बढ़ा दिया है. मुनव्वर फारुकी और आयशा की लव स्टोरी के बीच, अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करके दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता को अपने एक्स बॉयफ्रेंड-दिवंगत एक्टर सुशांत के साथ हुए ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए दिखाया है. इस दौरान वे सुशांत को याद करके इमोशनल होती भी दिखीं.
अंकिता ने ईशा मालवीय के साथ बैठकर बात की कि मुनव्वर ने 'बिग बॉस' के घर के अंदर अपने ब्रेकअप को पब्लिक क्यों नहीं किया. 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप के बाद भारी ट्रोलिंग के बावजूद विक्की ने उनका समर्थन किया था.
अंकिता ने ईशा मालवीय के साथ अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने काफी समय तक अपने ब्रेकअप के बारे में किसी को नहीं बताया. अंकिता कहती हैं, 'जब मेरा और सुशांत का ब्रेकअप हुआ था तो मैंने किसी को बताया नहीं था, क्योंकि मुझे लगा कि जुड़ने की एक उम्मीद है और जब पब्लिक डोमेन पर चीजे आ जाती हैं तो वो जुड़ भी नहीं पाता है. इसलिए मैंने चीजें बताई नहीं. लेकिन एक दिन वो चीज पेपर में आया और सब खत्म हो गया. 'ईशा ने ऐसे ही कारणों से अभिषेक के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करने का अपना अनुभव साझा किया.
अंकिता की बात सुनकर ईशा ने कहा, 'मैं समझ सकती हूं. जब मैंने अभिषेक को डेट किया, तो इन्हीं कारणों से मैंने एक भी इंटरव्यू में हमारे रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. यह समय के साथ खराब हो जाता है.' बता दें कि इससे पहले भी अंकिता अपने और सुशांत के रिश्ते को लेकर बिग बॉस के घर में सुर्खियों बटोर चुकी हैं.