दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17 Contestants List : सामने आई बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, जानें कब शुरू होगा सलमान खान शो - सलमान खान

Bigg Boss 17 Contestants List : सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 (2023) के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. जानिए कब से शूरू हो रहा है शो?

Bigg Boss 17 Contestants List
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 11:28 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर टीवी पर अपने मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस से दस्तक देने जा रहे हैं. बिग बॉस का सीजन 17 बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. खबर के अंदर आपको बताएंगे कि बिग बॉस 17 कब ऑन एयर होगा. बता दें हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 का समापन हुआ था, जिसमें पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बाजी मारी थी. बिग बॉस के दोनों फॉर्मेट (टीवी और ओटीटी) के इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इस शो का विजेता बना है. अब टीवी पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस अपने 17वें सीजन की तैयारी कर रहा है और इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं इस बार कौन-कौन सेलिब्रिटी और कॉमनर के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शो में एंट्री लेने जा रहे हैं.

बता दें, हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान खान के कई लुक देखने को मिले थे. वहीं, इस प्रोमो के बाद से सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट वायरल हो रही है. वायरल लिस्ट के मुताबिक इस बार शो मं दो कपल और एक सिंगर की एंट्री होने वाली है. उड़ारिया सीरियल फेम एक्ट्रेस ईशा मालविया का नाम भी बिग बॉस 17 से उड़ रहा है.

कंवर ढिल्ली (सीरियल पांड्या स्टोर)

ऐलिस कौशिक (सीरियल पांड्या स्टोर)

टीवी एक्टर समर्थ जुरेल

सीरियल उड़ारिया फेम ट्विंकल अरोड़ा

फेमस यूट्यूबर्स

विवेक चौधरी

खुशी चौधरी

बिग बॉस 17 के संभावित कंटेस्टेंट्स

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष बेनीवाल भी शो में नजर आ सकते हैं. हर्ष ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 का लोगो शेयर किया है.

कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक (कपल)

उडारिया फेम ईशा मालवीय

मल्लिका सिंह और रूमर्ड बॉयफ्रेंड सुमेध संग

राधाकृष्ण फेम सुमेध मुदगलकर

सौरव जोशी

ट्विंकल अरोड़ा

ऐश्वर्या शर्मा

नील भट्ट

अनुराग डोभाल

समर्थ जुरेल

कब शुरू होगा शो ?

बता दें, बिग बॉस सितंबर और अक्टूबर के महीने में शुरू होकर जनवरी से फरवरी के महीने तक चलता है. बिग बॉस 15 को लेकर कहा रहा है कि शो 20 अक्टूबर को ऑन एयर हो सकता है.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' में दिखेगा एक अलग रंग, सलमान खान के इन तीन अवतारों को देखकर रह जाएंगे आप सब दंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details