हैदराबाद : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर टीवी पर अपने मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस से दस्तक देने जा रहे हैं. बिग बॉस का सीजन 17 बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. खबर के अंदर आपको बताएंगे कि बिग बॉस 17 कब ऑन एयर होगा. बता दें हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 का समापन हुआ था, जिसमें पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बाजी मारी थी. बिग बॉस के दोनों फॉर्मेट (टीवी और ओटीटी) के इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इस शो का विजेता बना है. अब टीवी पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस अपने 17वें सीजन की तैयारी कर रहा है और इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं इस बार कौन-कौन सेलिब्रिटी और कॉमनर के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शो में एंट्री लेने जा रहे हैं.
बता दें, हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान खान के कई लुक देखने को मिले थे. वहीं, इस प्रोमो के बाद से सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट वायरल हो रही है. वायरल लिस्ट के मुताबिक इस बार शो मं दो कपल और एक सिंगर की एंट्री होने वाली है. उड़ारिया सीरियल फेम एक्ट्रेस ईशा मालविया का नाम भी बिग बॉस 17 से उड़ रहा है.
कंवर ढिल्ली (सीरियल पांड्या स्टोर)
ऐलिस कौशिक (सीरियल पांड्या स्टोर)
टीवी एक्टर समर्थ जुरेल
सीरियल उड़ारिया फेम ट्विंकल अरोड़ा
फेमस यूट्यूबर्स
विवेक चौधरी
खुशी चौधरी
बिग बॉस 17 के संभावित कंटेस्टेंट्स
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष बेनीवाल भी शो में नजर आ सकते हैं. हर्ष ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 का लोगो शेयर किया है.