मुंबई :सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के विनर और मशहूर रैपर व सिंगर एम सी स्टैन का इन दिनों सितारा बुलंद होता जा रहा है. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें कई जगह काम मिल गया है. बताया जा रहा है कि एम सी स्टैन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' में भी नजर आएंगे. इन सब खबरों के बीच एमसी स्टैन ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक खौफनाक किस्से का खुलासा किया है. स्टैन ने बताया है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. इतना ही नहीं, स्टैन ने खुलासा किया है कि उनकी आंखों के सामने ही उनके पक्के दोस्त का बेरहमी से खून कर दिया गया था.
मैं उस मंजर को नहीं भूला सकता- स्टैन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, स्टैन ने एक पोस्डकास्ट में खुलासा करते हुए बताया है, 'मेरे दोस्त ने मेरी आंखों के सामने अपनी जान गंवाई, उस दिन उसका बर्थडे था और वह बस अपना केट काट रहा था, तभी किसी ने पीछे से उस पर चाकू से वार किया, मेरी इन आंखों के सामने उसका खून हुआ था, ये खौफनाक मंजर मैं अपनी लाइफ में कभी नहीं भूला सकता'.