मुंबई : मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिशी शो बिग बॉस 16 के विनर का ऐलान हो चुका है. बीती रात (12 फरवरी) को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ. सीजन 16 की ट्रॉफी मशहूर रैपर और सिंगर एमसी स्टेन ने जीतकर फैंस का शुक्रियादा किया. बिग बॉस 16 के फिनाले में एमसी स्टेन ने कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को मात दी. टॉप 3 की रेस में एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थी. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी उठाने के बाद एमसी स्टेन की खुशी सातवें आसमान पर हैं. इधर, ट्विटर पर एमसी स्टेन के जीतने से हंगामा खड़ा हो गया है. ट्विटर पर हंगामा खड़ा करने वाले कोई और नहीं बल्कि टॉप 3 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस हैं. प्रियंका के फैंस का कहना है कि वह जीत की हकदार थी और अब वे बिग बॉस का बायकॉट कर रहे हैं.
ट्विटर पर प्रियंका के फैंस ने खड़ा किया हंगामा
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'हम सब जानते हैं कि जीत की हकदार प्रियंका चाहर चौधरी थीं. अगले सीजन का बॉयकॉट करेंगे, जिसने कुछ नहीं किया उसे विनर बना दिया, हिना खान और प्रियंका चौधरी दोनों ही विनर के काबिल थे लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा'.