दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16 : MC स्टेन की जीत पर भड़के प्रियंका चौधरी के फैंस, ट्विटर पर हो रहा बिग बॉस का बायकॉट - बिग बॉस 16 एमसी स्टेन

Bigg Boss 16 Winer : सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 16 से विनर का ऐलान हो गया है. एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के विनर बने हैं और इधर ट्विटर पर टॉप 3 कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी के फैंस ने ट्विटर पर हंगामा खड़ा कर दिया है.

Bigg Boss 16 Winer
सलमान खान के शो बिग बॉस

By

Published : Feb 13, 2023, 10:34 AM IST

मुंबई : मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिशी शो बिग बॉस 16 के विनर का ऐलान हो चुका है. बीती रात (12 फरवरी) को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ. सीजन 16 की ट्रॉफी मशहूर रैपर और सिंगर एमसी स्टेन ने जीतकर फैंस का शुक्रियादा किया. बिग बॉस 16 के फिनाले में एमसी स्टेन ने कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को मात दी. टॉप 3 की रेस में एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थी. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी उठाने के बाद एमसी स्टेन की खुशी सातवें आसमान पर हैं. इधर, ट्विटर पर एमसी स्टेन के जीतने से हंगामा खड़ा हो गया है. ट्विटर पर हंगामा खड़ा करने वाले कोई और नहीं बल्कि टॉप 3 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस हैं. प्रियंका के फैंस का कहना है कि वह जीत की हकदार थी और अब वे बिग बॉस का बायकॉट कर रहे हैं.

ट्विटर पर प्रियंका के फैंस ने खड़ा किया हंगामा

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'हम सब जानते हैं कि जीत की हकदार प्रियंका चाहर चौधरी थीं. अगले सीजन का बॉयकॉट करेंगे, जिसने कुछ नहीं किया उसे विनर बना दिया, हिना खान और प्रियंका चौधरी दोनों ही विनर के काबिल थे लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा'.

एक अन्य यूजर लिखता है, 'एम सी स्टेन के जीतने पर सलमान भी कन्फ्यूज दिखे, वह अपने एक्सप्रेशन नहीं छिपा सके, प्रियंका चौधरी विनर होनी चाहिए थी. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मैं प्रियंका का फैन भी नहीं था, लेकिन आज उसने मेरा दिल जीता, मेकर्स ने उनके साथ अन्याय किया है'.

टॉप 3 कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी के कई फैंस हैं, जो उनके हारने पर टूट गये हैं और बिग बॉस को बॉयकॉट करने की बोल रहे हैं. वहीं, कई फैंस शो को फिक्स बता रहे हैं तो कई सलमान खान पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss 16 Winner MC Stan : बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतकर बोले विजेता MC Stan, 'अम्मी का सपना पूरा हो गया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details