दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16: शो में अपना सफर देखकर भावुक हुए शालीन भनोट - बिग बॉस 16 लेटेस्ट प्रोमो

रियालिटी शो 'बिग बॉस 16' अपने अंतिम पड़ाव पर है. महज चार दिनों में शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फिनाले से पहले घर के हर कंटेस्टेंट को उनके बिग बॉस 16 की जर्नी दिखाई गई. इस दौरान शो में अपना सफर देखकर शालीन भनोट भावुक हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 9, 2023, 2:32 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में महज चार दिन बचे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स के उनकी बीते चार महीने की यात्रा को दिखाया जाएगा. अपकमिंग एपिसोड में, टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम को उनकी जर्नी का थ्रोबैक वीडियो दिखाया जाएगा. एक्टिविटी एरिया में कंटेस्टेंट्स का उनके फैंस द्वारा स्वागत किया जाएगा.

जारी किए गए एक नए प्रोमो में, एक्टिविटी एरिया में शालिन का दर्शक तालियों और सीटियों के साथ स्वागत करते हैं. वह एक स्टेज पर खड़े होते हैं और इसके बाद उनकी जर्नी का वीडियो दिखाया जाता है. बिग बॉस में अपनी जर्नी देखते हुए शालिन इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं. दर्शकों के सामने शालिन नतमस्तक हो जाते हैं जिसके बाद प्रोमो वाला वीडियो खत्म हो जाता है. शालिन को विश्वास नहीं होता और वह कहते है, 'सर मैं यहां पहुंच गया?' इस पर बिग बॉस जवाब देते है: आप कभी ग्रिड से बाहर नहीं थे, शालीन.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details