दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16: भाई साजिद खान से मिलकर फूट-फूट कर रोईं फराह खान, बोलीं- मम्मी को तुम पर गर्व है - फराह खान और साजिद खान बिग बॉस 16 वीडियो

Bigg Boss 16: में पहुंचीं मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान भाई साजिद खान से मिलकर फूट-फूट कर रोने लगीं. देखें वायरल हो रहा वीडियो.

Bigg Boss 16
साजिद खान

By

Published : Jan 9, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 10:50 AM IST

मुंबई : Bigg Boss 16: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब अपने आखिरी दिनों में चल रहा है. शो में रोज नया-नया कलेश कंटेस्टेंट के बीच देखा जा रहा है. इस बार के सीजन में सबसे ज्यादा किच-किच देखने को मिल रही है. कंटेस्टेंट बात-बात पर एक-दूसरे को सुना रहे हैं. घर में अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट में दूसरे कंटेस्टेंट संग तालमेल देखने को नहीं मिल रहा है. कोई भी.. कभी भी.. किसी की भी टांग खींच देता है. इस बीच बीते रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान पहुंची थीं. शो में जैसे ही फराह ने अपने सगे भाई साजिद खान को देखा वह फूट-फूटकर रोने लगीं.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भाई के गले लगकर खूब रोईं फराह

बिग बॉस सीजन 16 में उस वक्त आंसुओं का सैलाब आ गया, जब फराह खान बिग बॉस 16 के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच पहुंचीं. यहां, फराह खान ने जैसे ही भाई साजिद खान को देखा वह अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और भाई के गले लगकर बिलख-बिलख रोने लगीं. इधर, साजिद खान का भी सुबक-सुबक कर रोना बता रहा है कि वह अपनी बहन फराह खान को कितना मिस कर रहे थे.

फराह को मिले तीन भाई

फराह खान ने रोते हुए भाई से साजिद खान से कहा, 'मम्मी को तुम पर गर्व है'. वीडियों में देखा जा रहा है कि फराह खान शिव ठाकरे को लेकर कहती हैं, 'भाई है तू मेरा, जिसके बाद कोरियोग्राफर अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन को भी गले लगाकर कहती हैं, 'साजिद तू बहुत लकी है, जो तुझे ऐसे लोगों की मंडली मिली है, मैं यहां एक भाई छोड़ कर गई थी, अब तीन भाई लेकर जा रही हूं'.

बिग बॉस 16 का ताजा अपडेट

गौरतलब है कि बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को खूब लताड़ लगाई थी. क्योंकि शनिवार को साजिद खान और एमसी स्टेन के बीच जबरदस्त मुंहजोरी देखने को मिली थी. वहीं, सलमान ने अर्चना गौतम को भी खूब सुनाई और बिग बॉस 10 के दिवंगत एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम से उनकी तुलना कर दी.

मराठी बिग बॉस सीजन 4 का विजेता बना ये कंटेस्टेंट

इधर, शो के मराठी सीजन 4 का बीते रविवार को ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें, नौजवान कंटेस्टेंट अक्षय केलेकर ने खिताब अपने नाम किया. अक्षय को ट्रॉफी के साथ 15,55,000 और एक सोने का ब्रेसलेट बतौर ईनाम में दिया गया है.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: टीना दत्ता पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, इस हरकत पर सुनाई खरी-खरी

Last Updated : Jan 9, 2023, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details