मुंबई : Bigg Boss 16: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब अपने आखिरी दिनों में चल रहा है. शो में रोज नया-नया कलेश कंटेस्टेंट के बीच देखा जा रहा है. इस बार के सीजन में सबसे ज्यादा किच-किच देखने को मिल रही है. कंटेस्टेंट बात-बात पर एक-दूसरे को सुना रहे हैं. घर में अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट में दूसरे कंटेस्टेंट संग तालमेल देखने को नहीं मिल रहा है. कोई भी.. कभी भी.. किसी की भी टांग खींच देता है. इस बीच बीते रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान पहुंची थीं. शो में जैसे ही फराह ने अपने सगे भाई साजिद खान को देखा वह फूट-फूटकर रोने लगीं.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भाई के गले लगकर खूब रोईं फराह
बिग बॉस सीजन 16 में उस वक्त आंसुओं का सैलाब आ गया, जब फराह खान बिग बॉस 16 के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच पहुंचीं. यहां, फराह खान ने जैसे ही भाई साजिद खान को देखा वह अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और भाई के गले लगकर बिलख-बिलख रोने लगीं. इधर, साजिद खान का भी सुबक-सुबक कर रोना बता रहा है कि वह अपनी बहन फराह खान को कितना मिस कर रहे थे.
फराह को मिले तीन भाई
फराह खान ने रोते हुए भाई से साजिद खान से कहा, 'मम्मी को तुम पर गर्व है'. वीडियों में देखा जा रहा है कि फराह खान शिव ठाकरे को लेकर कहती हैं, 'भाई है तू मेरा, जिसके बाद कोरियोग्राफर अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन को भी गले लगाकर कहती हैं, 'साजिद तू बहुत लकी है, जो तुझे ऐसे लोगों की मंडली मिली है, मैं यहां एक भाई छोड़ कर गई थी, अब तीन भाई लेकर जा रही हूं'.