मुंबई : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी की किस्मत बदलने वाली है. प्रियंका को शो खत्म होने से पहले ही फिल्म के ऑफर्स आने लगे हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने जहां प्रियंका की खूबसूरती को देखकर फिल्म में काम करने की बात कही थी, वहीं अब प्रियंका को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म में काम करने का मौका मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उडारियां सीरियल से पहचान बनाने वाली प्रियंका चाहर को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में अहम रोल निभाने का ऑफर मिला है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस के होस्ट बॉलीवुड के भाईजान ने फिल्म 'डंकी' के लिए प्रियंका का नाम दिया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक ऐसे चेहरे की तलाश कर रहे हैं, जो पंजाबी बैकग्राउंड से हो और उनकी फिल्म के लिए फिट बैठती हो. सलमान खान ने राजकुमार को प्रियंका का नाम दिया, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने प्रियंका की टीम से बात की. बताया जा रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी को जो रोल ऑफर किया है, वह कुछ ज्यादा बड़ा तो नहीं, लेकिन जो भी रोल है वह ऑडियंस पर अपना असर जरूर छोड़ेगा.