मुंबई :सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 के घर का माहौल बिगड़ता जा रहा है. जैसे-जैसे इस सीजन के खत्म होने के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे घर में मौजूद कंटेस्टेंट बौखला रहे हैं. अब शो में मौजूद दुनिया के सबसे छोटे (3 फुट) सिंगर अब्दू रोजिक को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि शो के सबसे एंटरटेन कंटेस्टेंट और दुनियाभर में अपनी क्यूटनेस से मशहूर अब्दू का पत्ता साफ होने जा रहा है.
क्यों बाहर हो रहे अब्दू?
बता दें, शो में छोटे भाईजान के नाम से मशहूर अब्दू रोजिक आगामी 12 जनवरी को बेघर हो जाएंगे और उनकी जगह एक खास कंटेस्टेंट को घर में जगह मिलेगी. हालांकि शो मेकर्स नहीं चाहते कि अब्दू शो से बाहर हो, लेकिन अब्दू का कॉन्ट्रेक्ट 12 जनवरी तक ही था,
क्योंकि 12 जनवरी के बाद उनके नए प्रोजेक्ट का शेड्यूल शुरू हो रहा है. अब कहा जा रहा है कि अब्दू की जगह एक खास कंटेस्टेंट को घर में लाया जाएगा. यह खास कंटेस्टेंट कौन है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.