मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग'सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, बिग बॉस 13 में अपने रोमांटिक अंदाज से शो की टीआरपी बढ़ाने वाला कपल पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि माहिरा शर्मा ने पारस अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. वहीं, एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा पर दिल आ गया है और अब इस खबर से टीवी की दुनिया में शोर में मच गया है. आइए जानते हैं क्या पारस-माहिरा के प्यार के बीच यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस दीवार तो नहीं बन गई है?
पारस-माहिरा का ब्रेकअप ?
बता दें कि, पारस और माहिरा दोनों ने एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं, माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम से पारस संग अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद दोनों ने चंडीगढ़ का रास्ता पकड़ लिया था और फिर कभी मुंबई नहीं लौटे. वो इसलिए क्योंकि दोनों पंजाब में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. बीते कई दिनों से पारस और माहिरा को लेकर कोई अपडेट नहीं आई और माहिरा ने भी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
क्या यह पाक एक्ट्रेस बनी वजह?