दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17 में नील-अंकिता के बीच घमासान, आपने देखा सलमान खान के टीवी शो का लेटेस्ट प्रोमो? - बिग बॉस 17 विक्की जैन अंकिता लोखंडे

Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' के मेकर्स के नया प्रोमो जारी किया है. ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट और विक्की जैन-अंकिता लोखंडे के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिला है. देखें प्रोमो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 3:55 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 17' का लेटेस्ट प्रोमो आ गया है. इस प्रोमो ने फैंस और दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. प्रोमो में नॉमिनेशन ड्रिल ने अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के बीच बंपर विस्पोट किया है. दोनों कपल के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिला है, जिसके बाद बिग बॉस यह आदेश देते है कि उन्हें आपसी सहमति से दो कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना होगा. दोनों के बीच नाराजगी साफ देखी जा सकती है.

मेकर्स ने सोमवार को 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'नील और अंकिता में हुई घमासान लड़ाई. उनके पार्टनर्स रिएक्शन्स पर अपने विचार कमेंट्स करें.' नए प्रोमो में 'बिग बॉस 17' के नए प्रोमो में विक्की-अंकिता को नील-ऐश्वर्या से लड़ते हुए दिखाया गया है.

नील के बारे में अंकिता कहती हैं, 'मैं तो अच्छी थी न उसके साथ. फिर वह ऐसा दिखावा क्यों कर रहा था?' इस पर नील कहते हैं, 'मैं दिखावा नहीं कर रहा था.' नील घर के अन्य सदस्य से कहते हैं, 'ऐसे लोग है जिनसे नोमिनेशन किए नहीं जाते.' इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. यह झगड़ा इस कदर बढ़ गया है कि दोनों एक-दूसरे को अपशब्द कहते दिखें. ऐश्वर्या अंकिता पर चिल्लाती है और उस पर चिल्लाती है, 'हंस रही है चुड़ैल'.

सलमान खान का शो 15 अक्टूबर को एक नए सीजन के साथ लौटा है. 'बिग बॉस 17' 24x7 ड्रामा से भरपूर एंटरटेन के साथ जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. यह शो रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर भी प्रसारित होता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details