हैदराबाद :'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ी दाढ़ी-मूछ को लेकर मजाक करती दिख रही हैं. भारती सिंह अपनी कमाल की कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. लेकिन उनका कॉमिक अंदाज उनपर इस कद्र भारी पड़ेगा यह उन्होंने भी नहीं सोचा होगा. दरअसल एक वायरल वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलने की वजह से भारतीय समाज का सिख वर्ग काफी गुस्सा कर रहा है. इस वीडियो के बाबत एसजीपीसी ने भारती सिंह के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया है. गौरतलब है कि भारती सिंह ने इस वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर आकर माफी भी मांग ली है.
बता दें, सोमवार को भारती सिंह ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. भारती सिंह ने इस वीडियो में वायरल वीडियो में अपने दाढ़ी-मूछ वाले मजाक पर खुलेतौर पर माफी मांगी है. भारती सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह यह कहती दिखाई दे रही हैं, 'नमस्कार, बीते दिन से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देख लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूछ के बारे में ऐसा क्यों बोला?
भारती ने आगे कहा, 'मैं उस वीडियो को पिछले दो दिन से लगातार देख रही हूं, मैंने उस वीडियो में भी कहीं भी किसी जात और धर्म के बारे में कुछ भी नहीं बोला है कि किस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं. आप भी यह वीडियो देखे, मैंने पंजाबी के बारे में कुछ नहीं बोला है. मैं खुद पंजाबी हूं और अमृतसर से हूं, मैं सटीक बात कर रही थी अपनी दोस्त के साथ, अगर मेरी इस लाइन से किसी को भी ठेस पहुंची हो और मैंने किसी को हर्ट किया है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं'.
वहीं, भारती सिंह ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं लोगों को खुश करने के लिए कॉमेडी करती हूं, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए, अगर किसी को मेरी किसी बात से दिल दुखा है तो माफ कर देना, अपनी बहन समझकर'.