दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर - भाभीजी घर पर हैं के अभिनेता का निधन

अभिनय जगत से झकजोर देने वाली खबर सामने आई है. घर-घर पॉपलुर टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले 41 साल के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. मीडिया की मानें तो दीपेश दोस्तों संग क्रिकेट खेल रहे थे

Deepesh Bhan passes away today
Deepesh Bhan passes away today

By

Published : Jul 23, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 12:55 PM IST

हैदराबाद:अभिनय जगत से झकजोर देने वाली खबर सामने आई है. घर-घर पॉपलुर टीवी सीरियल'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार निभाने वाले 41 साल के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. मीडिया की मानें तो दीपेश दोस्तों संग क्रिकेट खेल रहे थे और बेसुध होकर अचानक गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की असल वजह अभी सामने नहीं आई है. इस खबर से पूरी अभिनय जगत में शौक की लहर दौड़ गई है.

दीपेश भान के निधन की पुष्टि टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के असिस्टेंट डायरेक्टर वैभव माथुर ने भी की है. उन्होंने बताया है कि मैं बोलने में असमर्थ हूं, क्योंकि अब बोलने को कुछ बचा ही नहीं है'. वहीं, टीवी एक्ट्रेस और टीवी शो 'एफआईआर' फेम कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है, वो एफआईआर शो के खास सदस्य थे, वो बहुत ही हेल्दी थे, उन्होंने कभी ना शराब पी और ना ही सिगरेट को हाथ लगाया था.

गौरतलब है कि बीते साल ही दीपेश की मां का निधन हुआ था. दीपेश ने राजधानी दिल्ली से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल करने बाद दिल्ली के ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुण सीखे थे. दीपेश को टीवी शो 'एफआईआर' से पहले 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', भूतवाला सीरियल 'चैंप' और 'सुन यार चिल मार' में देखा गया था.

वहीं, बीते सात साल से घर-घर पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' में दीपेश भान के मलखान के किरादर के दर्शक कायल थे. इसके साथ ही दीपेश आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे.

ये भी पढे़ं : मुसीबत में फंसीं स्मृति ईरानी की बेटी, मृत शख्स के नाम पर चला रही थीं रेस्त्रां, नोटिस जारी

Last Updated : Jul 23, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details