दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कुश्ती अभ्यास के दौरान मुक्का लगने से गिरे अर्शी खान के दांत, हुई सर्जरी - अर्शी खान की हुई सर्जरी

अर्शी खान ने बताया है, 'जब मैं कुश्ती का अभ्यास कर रही थी,तो मेरे चेहरे पर गलती से एक मुक्का लग गया, और मेरे दांत चोटिल हो गए और गिर गए. मुझे बहुत दर्द हो रहा था, इसलिए तत्काल डेंटिस्ट के पास जाना पड़ा. भगवान की कृपा से मैं अब ठीक हो रहा हूं.

Arshi khan
अर्शी खान

By

Published : May 2, 2022, 5:22 PM IST

मुंबई :सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' फेम अर्शी खान की कुश्ती अभ्यास के दौरान घायल हो गईं. अर्शी खान के इस दुघर्टना में घायल होने की बाद डेंटल सर्जरी हुई है. अभ्यास के दौरान घायल होने पर अर्शी तुरंत डॉक्टर के पास पहुंची थीं. अर्शी खान ने खुद के साथ हुए इस हादसे के बारे में खुलकर बताया है.

अर्शी खान

अर्शी खान ने बताया है, 'जब मैं कुश्ती का अभ्यास कर रही थी,तो मेरे चेहरे पर गलती से एक मुक्का लग गया, और मेरे दांत चोटिल हो गए और गिर गए. मुझे बहुत दर्द हो रहा था, इसलिए तत्काल डेंटिस्ट के पास जाना पड़ा. भगवान की कृपा से मैं अब ठीक हो रहा हूं.

ऐसा माना जा रहा है कि अभिनेत्री ईद पर शादी करने के लिए दुबई में हैं, लेकिन उन्होंने इस बात एक अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मेरी शादी करने के लिए उत्सुक है और मुझे यहां शादी के बहुत सारे प्रस्ताव भी मिल रहे हैं.

लेकिन मैं अभी शादी नहीं कर रही हूं, मेरे प्रशंसक सोच रहे हैं कि क्या मैं अपनी शादी के लिए यहां हूं, मैं पहले से ही दर्द में हूं, कोई लड़की दांत दर्द के साथ दुल्हन बनने का आनंद नहीं लेगी. मैं यहां ईद के उत्सव का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं.

अर्शी खान

बता दें, अर्शी खान ने बिग बॉस 14 में अपने बोल्ड अंदाज से देशभर में सुर्खियां बटोर थी. अर्शी खान ने बिग बॉस के घर में अपनी अदाओं से कई फैंस इकट्ठे कर लिए थे.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :'लॉक अप': सायशा का खुलासा, 'मशहूर फैशन डिजाइनर संग बिताई थी रात'

ABOUT THE AUTHOR

...view details