मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से लौट रहे हैं. दर्शकों को बिग बॉस ओटीटी 2 का बेसब्री से इंतजार है. यह शो आगामी जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग होने जा रहा है. बिग बॉस ओटोटी 2 को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है. इस शो में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और 'काचा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा की एंट्री हो गई है, ऐसा कहा जा रहा है. इसी के साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी भी इस शो में नजर आने वाले हैं.
इतना ही नहीं कोरियोग्राफर और गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी सलमान खान के शो में दस्तक देने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आवेज ने बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए अपना एक प्रोमो भी शूट कर लिया है. अब यह तीनों सोशल मीडिया स्टार सलमान खान के शो में अपना दिमागी टैलेंट दिखाते नजर आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार और महेश पुजारी ने बीती 28 मई शो के लिए प्रोमो शूट कर लिया है. अब शो मेकर्स बहुत जल्द इनके नाम का खुलासा करने वाले हैं.