मुंबई : टीवी का पॉपुलर सीरियल 'भाभी जी घर पर है' आज भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. साल 2015 में शुरू हुए इस सीरियल का पहला एपिसोड 2 मार्च को ऑन एयर हुआ था. इस सीरियल के सबसे खास किरदारों में से एक 'अंगूरी भाभी' दर्शकों को सबसे ज्यादा एंटरटेन करती हैं. पहले इस किरदार में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे थी और अब शुभांगी अत्रे इस किरदार को बखूबी निभा रही हैं. शुभांगी ने बीती 11 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाया था. शुभांगी ने भाभी जी घर पर है कि पूरी टीम संग अपना बर्थडे केक काटा है और इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अब शेयर की हैं.
अंगूरी भाभी ने काटा
शुभांगा अत्रे ने अपने 42वें बर्थेडे का जश्न अपने हिट सीरियल की टीम के साथ धूमधाम से मनाया है. इस खास मौके पर सेट पर केक लाया गया और शुभांगी ने सीरियल के बाकी के सभी कलाकारों संग केक काटा. एक्टर आसिफ शेख (विभूति नारायण) और रोहिताश गौड़ (तिवारी जी) समेत शो के सभी किरदार और मेकर्स इस जश्न में शामिल हुए थे.