हैदराबाद:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा अपने पॉपुलर क्विज शो'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) से भी घर-घर मशहूर हैं. इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट ना केवल पैसा जीतकर जाते हैं, बल्कि अपनी लाइफ से जुड़ी उन बातों को भी शेयर करते हैं, जो दुख और सुख दोनों ही तरह की होती हैं. इस बीच जब कोई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर अपने संघर्ष, कामयाबी और जीवन से जुड़े छोटे-बड़े सुख-दुख को शेयर करता है तो बिग बी भी अपनी यादों का पिटारा खोल बैठते हैं. इस बार बिग बी ने शो में उस खास वजह का खुलासा किया है, जिसके कारण एक्ट्रेस जया भादुरी उनके जीवन में आईं.
जया की इस चीज पर फिदा हो गए थे बिग बी
बता दें, एक एपिसोड में हॉटसीट पर प्रियंका महर्षि नामक कंटेस्टेंट बैठीं. इस कंटेस्टेंट के बाल देख बिग बी को अपने दिन याद आ गए. इस महिला कंटेस्टेंट के बाल खूबसूरत और लंबे हैं. ऐसे में बिग बी ने इस महिला की तारीफ के पुल बांध दिए. इतना ही नहीं बिग बी ने इस महिला कंटेस्टेंट से उनके बाल आगे कर दिखाने का अनुरोध किया. इस महिला के लंबे और शाइनिंग करते बाल देख बिग बी ने खुलासा किया कि 'हमने अपनी पत्नी से ब्याह इस वजह से भी किया था कि क्योंकि उनके केश काफी लंबे थे’. ये सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगते हैं.
बिग बी और जया की शादी