दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KBC के नए सीजन का ऐलान, बिग बी ने 'जीपीएस युक्त नोट' को लेकर ली चुटकी - कौन बनेगा करोड़पति की वापसी

सोनी टीवी ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के नए सीजन का प्रोमोशनल वीडियो जारी किया है, जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 'जीपीएस युक्त 2000 रुपये के नोट' से संबंधित इंटरनेट पर प्रसारित अफवाहों और फर्जी दावों को लेकर चुटकी ली है.

KBC के नए सीजन का ऐलान
KBC के नए सीजन का ऐलान

By

Published : Jun 12, 2022, 10:22 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की वापसी का ऐलान एक नए वीडियो के साथ किया जिसमें अभिनेता ने 'जीपीएस युक्त दो हजार रुपये के नोट' से संबंधित इंटरनेट पर प्रसारित अफवाहों और फर्जी दावों को लेकर चुटकी ली है. दरअसल, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण की घोषणा की, तो कई समाचार चैनलों ने दावा किया था कि नया 2,000 रुपये का नोट जीपीएस से युक्त होगा, जो चौबीसों घंटे इसकी स्थिति को दर्शाएगा.

सोनी टीवी द्वारा शनिवार को साझा किए गए 50 सेकंड के प्रोमो में इन झूठे दावों पर कटाक्ष किया गया. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए गुड्डी नाम की एक प्रतियोगी से सवाल करते हुए दिखाया गया. वीडियो में बिग बी प्रतिभागी से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि टाइपराइटर, टेलीविजन, उपग्रह और 2,000 रुपये के नोट में से किसमें जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है? प्रतियोगी आत्मविश्वास से 2,000 रुपये के नोट को अपने उत्तर के रूप में चुनती है.

यह भी पढ़ें- राजकुमार राव की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' का मोशन पोस्टर रिलीज, बेहतरीन लुक आया सामने

लेकिन इसके बाद बच्चन ने बताया कि सही उत्तर 'उपग्रह' था. इसके बाद स्तब्ध प्रतियोगी अभिनेता से पूछती है कि वह उसके साथ मजाक तो नहीं कर रहे. इसके जवाब में 79 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'जिसे आप सच मानती थीं, वह मजाक था.' जब प्रतियोगी कहती है कि उसे समाचार पोर्टल से यह जानकारी मिली, तो यह उनकी गलत है. इसके जवाब में बच्चन ने कहा कि भले ही यह पत्रकारों की गलती थी, लेकिन नुकसान तो आपका हुआ. प्रोमोशनल वीडियो के अंत में बिग बी कहते हैं, 'ज्ञान जहां से मिले, बटोर लीजिए, लेकिन पहले जरा टटोल लीजिए.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details