मुंबई:बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की वापसी का ऐलान एक नए वीडियो के साथ किया जिसमें अभिनेता ने 'जीपीएस युक्त दो हजार रुपये के नोट' से संबंधित इंटरनेट पर प्रसारित अफवाहों और फर्जी दावों को लेकर चुटकी ली है. दरअसल, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण की घोषणा की, तो कई समाचार चैनलों ने दावा किया था कि नया 2,000 रुपये का नोट जीपीएस से युक्त होगा, जो चौबीसों घंटे इसकी स्थिति को दर्शाएगा.
सोनी टीवी द्वारा शनिवार को साझा किए गए 50 सेकंड के प्रोमो में इन झूठे दावों पर कटाक्ष किया गया. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए गुड्डी नाम की एक प्रतियोगी से सवाल करते हुए दिखाया गया. वीडियो में बिग बी प्रतिभागी से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि टाइपराइटर, टेलीविजन, उपग्रह और 2,000 रुपये के नोट में से किसमें जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है? प्रतियोगी आत्मविश्वास से 2,000 रुपये के नोट को अपने उत्तर के रूप में चुनती है.