दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ambani ji helping me: राखी सावंत के लिए मसीहा बने मुकेश अंबानी, 'ड्रामा क्वीन' की कर रहे ये बड़ी मदद - एंटरटेनमेंट न्यूज

Ambani ji helping me: राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहती नजर आ रही हैं कि मुकेश अंबानी जी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं.

Mukesh Ambani helps Rakhi Sawant
अंबानी जी मेरी मदद कर रहे हैं

By

Published : Jan 18, 2023, 10:17 AM IST

मुंबई :'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत इन दिनों आदिल खान दुर्रानी संग अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. राखी ने हाल ही में आदिल संग निकाह की तस्वीरें शेयर कर हंगामा मचा दिया था. यह निकाह साल 2022 में हुआ था. इस पर अब आदिल ने भी कह दिया कि उनकी और राखी की शादी हुई है. राखी के लिए यह मुसीबत कम हुई थी, लेकिन इधर राखी सावंत की मां बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. अब खबर है कि देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इस मामले में राखी सांवत की मदद कर रहे हैं.

मुकेश अंबानी कर रहे राखी सावंत की मदद

बता दें, राखी की मां को हाल में कैंसर हुआ था. इसके बाद राखी की मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया. राखी सावंत की मां अस्पताल में भर्ती में हैं और उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि राखी की मां के इलाज में मुकेश अंबानी उनकी मदद करने को आगे आए हैं. अब राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहती दिख रही हैं अंबानी जी मेरी मदद कर रहे हैं.

राखी ने अपनी मां का हाल बताते हुए कहा, 'मेरी मां किसी को पहचान नहीं पा रही हैं, कुछ खा नहीं पा रही हैं, मम्मी का आधा शरीर पैरालाइज हो चुका है, मैं अंबानी जी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि वह मेरी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं, वह अस्पताल के बड़े-बड़े बिल को कम करने में मेरी मदद कर रहे हैं'.

राखी की मां 2 महीने के लिए एडमिट

राखी सावंत ने यह भी बताया है कि उनकी मां को दो महीने के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद राखी के फैंस उनकी मां के लिए दुआ कर रहे हैं.

आदिल खान ने राखी को अपनाया

बता दें, राखी सावंत ने उस वक्त बड़ा हंगामा मचा दिया था, जब उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग अपने निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. राखी ने बताया था कि मई 2022 में आदिल ने उनसे निकाह किया और अब वह मुझे अपना नहीं रहा है. राखी सड़क पर आकर खूब रोईं और गिड़गिड़ाईं. आखिर में आदिल ने राखी संग निकाह की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें अपना लिया. इस पोस्ट में आदिल ने लिखा था, 'आखिरकार मैं अपने और राखी के निकाह का एलान करता हूं और राखी हमें शादी मुबारक हो. कहा जा रहा है कि सलमान खान ने आदिल को फोन पर हड़काया था और तब जाकर उन्होंने राखी को अपनाया.

ये भी पढे़ं : PM Modi on Boycott Bollywood : पीएम मोदी की BJP नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें

ABOUT THE AUTHOR

...view details