मुंबई : जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप के खूबसूरत और शानदार बीच पर सुकून के पल बिताए हैं, तब से लक्षद्वीप चर्चा में बना हुआ है. लक्षद्वीप की खूबसूरती ने देश और विदेश में हंगामा मचाकर रख दिया है. वहीं, अपने देश इंडिया में इतना खूबसूरत बीच लक्षदीप की जब खूबसूरत तस्वीरों पर टीवी और बी-टाउन स्टार्स की नजर पड़ी तो, उनके लिए भी यकीन करना मुश्किल हो गया. लक्षद्वीप की ऐसी बेमिसाल कुदरती खूबसूरती देखने के बाद बी-टाउन स्टार्स ने मालदीव का रास्ता छोड़ने का मन बना लिया और अब सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की खूबसूरती का खूब बखान कर रहे हैं. गौरतलब है कि बी-टाउन स्टार्स के लिए सुकून भरे टूरिस्ट प्लेस में मालदीव ही अभी तक सबसे पहली च्वॉइस था. खैर, अब तस्वीर बदल चुकी है. वहीं, टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम अली मर्चेंट ने भी आखिरी मिनट में मालदीव में अपने हनीमून प्लान को कैंसल कर मालदीव सरकार को करारा जवाब दिया.
तीसरी पत्नी संग हनीमून पर हैं एक्टर
आपको बता दें कि अली मर्चेंट ने हाल ही में अंदलीब जैदी संग निकाह किया है. अली की यह तीसरी शादी है. अली ने अपनी नई पत्नी अंदलीब संग हनीमून के लिए मालदीव जाने का प्लान बनाया था और यहां बुकिंग भी करवा ली थी. वहीं, जब लक्षद्वीप की खूबसूरती फैलने और मालदीव सरकार की इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में उन्हें पता चला तो लास्ट मिनट में एक्टर ने मालदीव जाने का प्लान कैंसल कर अब इस प्लेस की टिकट कटवा ली.
मालदीव नहीं यहां इन्जॉय कर रहे एक्टर
बता दें, अली फिलहाल थाईलैंड में अपनी पत्नी संग हनीमून इन्जॉय कर रहे हैं. वहां से एक्टर ने कहा है, मैंने अपने हनीमून के लिए मालदीव के लिए बुकिंग की थी, लेकिन जब मैंने मालदीव सरकार के कंट्रोवर्शियल बयान के बारे में पढ़ा तो मैंने लास्ट मिनट ने अपनी हनीमून ट्रिप कैंसल कर इसे थाईलैंड के लिए बुक करवा लिया, मुझे लगा कि यही बेहतर होगा. वहीं, अब अली अपनी पत्नी संग थाईलैंड की वादियों में हैं और वहां से एक के बाद एक तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहे हैं.