मुंबई : मशहूर बॉलीवुड डांसर और 'मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन' Rakhi Sawant इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग निकाह करने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिन राखी सावंत सड़कों पर रोती-चीखती और बिलखती दिखीं. उनके कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें राखी यह कहती सुनाई और दिखाई दे रही हैं, आदिल खान ने अगर उन्हें नहीं अपनाया तो वह इस निकाह को लव जिहाद का नाम देंगी. अब इस पर आदिल खान का रिएक्शन आया है.
आदिल ने बचा ली राखी सावंत की बर्बाद होती जिंदगी
राखी सावंत का वीडियो वायरल होने के बाद आदिल खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राखी सावंत संग निकाह की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर कर आदिल खान दुर्रानी ने राखी को पत्नी के रूप में अपनाते हुए लिखा है, 'आखिरकार मैं यहां एलान करता हूं कि मैंने यह कभी नहीं कहा, कि मैंने तुमसे शादी नहीं की, कुछ चीजों को संभालने के लिए चुप रहना पड़ा था, राखी हमें वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं'.
राखी ने आदिल के पोस्ट पर लिखी ये बात
जब राखी ने आदिल के इस पोस्ट को पढ़ा तो उस पर तुरंत रिएक्ट किया है. आदिल के पोस्ट पर राखी सावंत ने लिखा है, 'धन्यवाद जान, आपको ढेर सारा प्यार'. आदिल के इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट कर उन्हें शादी की बधाई दी है.