दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adil Khan accepts Rakhi Sawant: आदिल खान ने राखी सावंत को पत्नी के रूप में अपनाया, बोले- शादी मुबारक हो हमें - राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी निकाह

Adil Khan on Rakhi Sawant: राखी सावंत के चीखने और रोने के बाद आदिल खान ने राखी सावंत को अपनी पत्नी के रूप में अपना लिया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें आदिल ने शादी का एलान कर दिया है.

Adil Khan accepts Rakhi Sawant
राखी सावंत

By

Published : Jan 16, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 2:54 PM IST

मुंबई : मशहूर बॉलीवुड डांसर और 'मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन' Rakhi Sawant इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग निकाह करने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिन राखी सावंत सड़कों पर रोती-चीखती और बिलखती दिखीं. उनके कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें राखी यह कहती सुनाई और दिखाई दे रही हैं, आदिल खान ने अगर उन्हें नहीं अपनाया तो वह इस निकाह को लव जिहाद का नाम देंगी. अब इस पर आदिल खान का रिएक्शन आया है.

आदिल ने बचा ली राखी सावंत की बर्बाद होती जिंदगी

राखी सावंत का वीडियो वायरल होने के बाद आदिल खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राखी सावंत संग निकाह की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर कर आदिल खान दुर्रानी ने राखी को पत्नी के रूप में अपनाते हुए लिखा है, 'आखिरकार मैं यहां एलान करता हूं कि मैंने यह कभी नहीं कहा, कि मैंने तुमसे शादी नहीं की, कुछ चीजों को संभालने के लिए चुप रहना पड़ा था, राखी हमें वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं'.

राखी ने आदिल के पोस्ट पर लिखी ये बात

जब राखी ने आदिल के इस पोस्ट को पढ़ा तो उस पर तुरंत रिएक्ट किया है. आदिल के पोस्ट पर राखी सावंत ने लिखा है, 'धन्यवाद जान, आपको ढेर सारा प्यार'. आदिल के इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट कर उन्हें शादी की बधाई दी है.

खुदा मुझे मौत दे दे- राखी सावंत

बता दें, इससे पहले बीते दिन राखी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वह सड़कों पर यह कहती दिखाई दे रही ही थीं कि अगर आदिल मुझे अपना लेंगे तो लव मैरिज...नहीं तो यह लव जिहाद होगा. अपनी शादी टूटती देख राखी ने कहा था कि आदिल मुझे अपना ले या खुदा मुझे मौत दे दे.

कब हुआ था राखी-आदिल का निकाह?

राखी सावंत ने बीते दिनों एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट में राखी सावंत ने आदिल संग अपने निकाह नामा का खुलासा किया था. राखी ने एक मैरिज सर्टिफिकेट और निकाह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. राखी-आदिल का निकाह बीते साल मई में हुआ था.

ये भी पढे़ं : Rakhi Sawant on Adil Khan : 'आदिल ने मुझे नहीं अपनाया तो ये लव जिहाद होगा', बिलखती-चीखती बोलीं राखी सावंत

Last Updated : Jan 16, 2023, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details