कुल्लू: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद इन दिनों जिला कुल्लू के दौरे पर हैं. सोनू सूद इन दिनों हिमाचल की वादियों में एमटीवी के शो रोडीज की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, सोनू सूद यहां के सुंदर नजारों का मजा लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. सोनू सूद ने अपनी टीम के साथ अटल टनल का दौरा किया और लाहौल की वादियों में भी अपने प्रशंसकों के साथ फोटो लिए. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी टीम के साथ एमटीवी के शो की शूटिंग के लिए पहुंचे है और यहां पर कुछ स्थानों पर उस शो की शूटिंग भी की गई.
सोनू सूद ने भुट्टे वाले के साथ वीडियो किया शेयर: वहीं, इस दौरान अटल टनल के पास उतर प्रदेश के एक युवक के साथ सोनू सूद ने बातें की और उसके साथ एक वीडियो भी बना कर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में सोनू सूद युवक के बारे में उससे बात कर रहे है. युवक सड़क किनारे भुट्टा बेच रहा है और सोनू सूद उसके परिवार के बारे में बात कर रहे हैं और हसी मजाक में उससे पूछते हैं की वह शादी कब कर रहा है. सोनू सूद अपनी वीडियो में युवक की तारिफ करते हुए कहते हैं कि यह बहुत ही मेहनती लड़का है और अपने परिवार से दूर हिमाचल में कड़ी मेहनत कर रहा है. इसके अलावा सोनू सूद अपनी एक और वीडियो में मनाली में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.