मुंबई:बिग बॉस ओटीटी-2 के होस्ट सलमान खान ने सोमवार रात ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शो के विजेता की घोषणा की. यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, जिन्हें फुकरा इंसान के नाम से भी जाना जाता है, फर्स्ट रनर-अप रहे. वहीं, एल्विश यादव शो के विजेता बने. इसी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक ने कहा कि फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिषेक ने एल्विश को बधाई दी.
बिग बॉस ओटीटी 2 के आखिरी एपिसोड से पहले, अभिषेक मल्हान अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया था. वहीं, हॉस्पिटल से अभिषेक का वीडियो सामने आया है. वीडियो में हॉस्पिटल का ड्रेस पहने अभिषेक ने फिनाले के बाद रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में कहा, 'सबसे पहले वोट कराने वाले हर एक व्यक्ति को थैंक्यू. मुझे पता है मैं ट्रॉफी नहीं लेकर आ पाया, लेकिन मैं इन दो महीनों में अपना बेस्ट दिया है, मैं जो कर सकता था वो किया. लेकिन आप लोगो का जो प्यार दिख रहा है, जो प्यार आप सब मुझे दिया. मैं भगवान की कसम खाता हूं, मुझे लगता नहीं मैं इतना लायक हूं. थैंक्यू मैं पांडा गैंग. सभी को थैंक्यू, जिन्होंने वोट किया.'