मुंबई: टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल ने आज सुबह (27 अक्टूबर) सुबह पेरेंट बनने की खुशखबरी अपने फैंस संग साझा की है. कपल ने एक बेबी बॉय का स्वागत किया है. नए-नए माता-पिता ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के हाथ की एक छोटी सी झलक साझा की है.
आशका गोराडिया ने इंस्टाग्राम पर अपने पति ब्रेंट के साथ ज्वाइंट पोस्ट साझा किया है और अपने पेरेंट बनने की खुशखबरी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कुछ कैप्शन के साथ लिखा है, 'आज सुबह 7:45 बजे, विलियम अलेक्जेंडर इस दुनिया में कदम रखा और सीधे हमारे दिलों में बस गया. हालांकि मुझे पता है कि इस दिन से पहले मेरा जीवन अस्तित्व में था, लेकिन मुझे इसके बारे में बहुत कम याद है. अब मैं एलेक्स का डैडी बनूंगा. आशका ने एंजेल की मदद से उसे इस दुनिया में लाई. वह अब आराम कर रही है, उसके बगल में हमारा छोटा बच्चा है. हमारा दिल इतना कभी खुश नहीं हुआ था. मैंने इस तरह का प्यार कभी नहीं देखा.'