मुंबई :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 से एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है. पहले घर से पुनीत सुपरस्टार को बेघर हुए थे और अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी शो से बाहर हो चुकी हैं. बेघर होने के बाद आलिया ने शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और पूजा भट्ट पर निशाना साधा. आलिया ने पूजा को उनके स्टारडम की धौंस देने और सलमान खान को भेदभाव करने के चलते बुरा-भला कहा है. बता दें, आलिया का बिग बॉस ओटीटी 2 में सिर्फ 10 दिन का सफर रहा और अब वह जनता के वोट के बेस पर शो से बाहर हो गई हैं. इस बार शो की थीम है कि जनता के आधार पर कंटेंस्टेंट की शो से छुट्टी हो रही है.
गौरतलब है कि शो के पहले ही वीकेंड पर सलमान खान ने आलिया को उनकी गलती के लिए टारगेट किया था. सलमान ने आलिया को हिदायत दी थी कि बाहर की बातें घर में ना करें. सलमान ने कहा था कि वह बिग बॉस के घर के बारे में बात करें, उन्हें किसी की निजी जिंदगी में झाकने की जरूरत नहीं है. सलमान ने यह भी कहा था कि आलिया को सब सुन चुके हैं.
सलमान खान पर भड़कीं आलिया