दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : शो से बाहर होते ही सलमान खान पर भड़कीं आलिया सिद्दीकी, 'भाईजान' पर लगाया ये आरोप - आलिया सिद्दीकी बिग बॉस ओटीटी 2

Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से 10 दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने सलमान खान को लेकर बुरा-भला कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:17 AM IST

मुंबई :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 से एक और कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है. पहले घर से पुनीत सुपरस्टार को बेघर हुए थे और अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी शो से बाहर हो चुकी हैं. बेघर होने के बाद आलिया ने शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और पूजा भट्ट पर निशाना साधा. आलिया ने पूजा को उनके स्टारडम की धौंस देने और सलमान खान को भेदभाव करने के चलते बुरा-भला कहा है. बता दें, आलिया का बिग बॉस ओटीटी 2 में सिर्फ 10 दिन का सफर रहा और अब वह जनता के वोट के बेस पर शो से बाहर हो गई हैं. इस बार शो की थीम है कि जनता के आधार पर कंटेंस्टेंट की शो से छुट्टी हो रही है.

गौरतलब है कि शो के पहले ही वीकेंड पर सलमान खान ने आलिया को उनकी गलती के लिए टारगेट किया था. सलमान ने आलिया को हिदायत दी थी कि बाहर की बातें घर में ना करें. सलमान ने कहा था कि वह बिग बॉस के घर के बारे में बात करें, उन्हें किसी की निजी जिंदगी में झाकने की जरूरत नहीं है. सलमान ने यह भी कहा था कि आलिया को सब सुन चुके हैं.

सलमान खान पर भड़कीं आलिया

वहीं, शो से बाहर होने पर आलिया ने कहा है कि मुझे ही टारगेट क्यों किया गया. एक इंटरव्यू में आलिया से पूछा गया कि क्या निजी एक्सपीरियंस घर में शेयर करन की वजह से उन्हें टारगेट किया गया है, तो इस पर आलिया ने कहा है कि मैं अपने बारे में बात कर चुकी हूं, लेकिन उस बात पर मुझे टारगेट करना, ये समझ से बाहर है, हालांकि शो में हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ पर डिस्कस कर रहा था, लेकिन टारगेट सिर्फ मुझे किया, मेरे साथ सलमान ने ऐसा भेदभाव क्यों किया?

एक स्टार ने दूसरे स्टार को सपोर्ट किया- आलिया

आलिया ने कहा कि सलमान खान ने उनके साथ 100 फीसदी भेदभाव किया है, एक स्टार ने दूसरे स्टार को सपोर्ट किया है, आलिया कहना चा रही है कि सलमान ने उनके साथ फिल्म किक में काम कर चुके एक्टर नवाजुद्दीन (आलिया के पूर्व पति) को सपोर्ट किया है, लेकिन मैं जानती हूं कि मैं गलत नहीं हूं, बॉलीवुड ही नहीं बिग बॉस में भी भेदभाव होता है'.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी संग ऐसी हरकत पर बुरे फंसे जैद हदीद, वीडियो देख यूजर बोले- 'अपनी लिमिट में रहो'

Last Updated : Jun 29, 2023, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details