दिल्ली : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने से बीते 10 दिनों से राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. कॉमेडियन के फैंस के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है. गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में 10वें दिन थोड़ा सुधार देखा गया है. एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट जारी कर राजू का हेल्थ अपडेट दिया है.
शेखर ने ट्वीट कर लिखा है, ' ईश्वर यहां तक लेकर राजू को आए हैं तो वो अवश्य ठीक हो जाएगा हर हर महादेव'. शेखर ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है, 'राजू अब क्रिटिकल कंडीशन से बाहर हैं, बेस्ट न्यरो सर्जियन उनका इलाज कर रहे हैं, चीजें पहले से बेहतर हो रही हैं, मुझे लगता है, राजू की अंदर इच्छा और हम सबकी प्रार्थनाओं ने काम करना शुरू कर दिया है, हर-हर महादेव'.
इससे पहले, मशहूर एक्टर शेखर सुमन ने बताया था कि वह कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार से संपर्क में हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था, 'राजू की तबीयत को लेकर आज की अपडेट यह है कि वह स्टेबल हैं. अभी भी बेहोश हैं, लेकिन स्टेबल हैं. उन्हें रिकवर करने में अभी एक हफ्ता और लगेगा. उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें. हर हर महादेव'.