दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजू श्रीवास्तव की तबीयत में आया सुधार, एक्टर शेखर सुमन बोले अब वो जरूर ठीक हो जाएंगे - राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत में 10वें दिन सुधार देखा जा रहा है. एक्टर शेखर सुमन ट्वीट कर राजू का हेल्थ अपडेट दिया है.

Etv BharatRaju Srivastava
Etv BharatRaju Srivastava

By

Published : Aug 18, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 4:17 PM IST

दिल्ली : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने से बीते 10 दिनों से राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. कॉमेडियन के फैंस के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है. गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में 10वें दिन थोड़ा सुधार देखा गया है. एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट जारी कर राजू का हेल्थ अपडेट दिया है.

शेखर ने ट्वीट कर लिखा है, ' ईश्वर यहां तक लेकर राजू को आए हैं तो वो अवश्य ठीक हो जाएगा हर हर महादेव'. शेखर ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है, 'राजू अब क्रिटिकल कंडीशन से बाहर हैं, बेस्ट न्यरो सर्जियन उनका इलाज कर रहे हैं, चीजें पहले से बेहतर हो रही हैं, मुझे लगता है, राजू की अंदर इच्छा और हम सबकी प्रार्थनाओं ने काम करना शुरू कर दिया है, हर-हर महादेव'.

इससे पहले, मशहूर एक्टर शेखर सुमन ने बताया था कि वह कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार से संपर्क में हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था, 'राजू की तबीयत को लेकर आज की अपडेट यह है कि वह स्टेबल हैं. अभी भी बेहोश हैं, लेकिन स्टेबल हैं. उन्हें रिकवर करने में अभी एक हफ्ता और लगेगा. उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें. हर हर महादेव'.

इससे पहले डॉक्टर ने बताया था कि कॉमेडियन के दिमाग में चोट के लिए निशान मिले हैं और उनका हार्ट रेट पल्स भी सामान्य रूप से काम कर रहा है. बीती 13 अगस्त को राजू का एमआरआई हुआ था. एमआरआई रिपोर्ट में सिर में धब्बे सामने आए. डॉक्टरों के मुताबिक ये धब्बे ही चोट के निशान हैं.

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव परिवार की ओर से उनका हेल्थ अपडेट आया था, जिसके बाद कॉमेडियन के फैंस ने राहत की सांस ली थी. परिवार ने बताया था कि कॉमेडियन की तबीयत में सुधार है और उनकी हेल्थ में सुधार हो रहा है.

परिवार ने लोगों से अपील की थी कि वे कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर कोई अफवाह और झूठ फैलाने से बचें. अब एक बार फिर कॉमेडियन की तबीयत बिगड़ने से फैंस की सांसें अटक गई है.

ये भी पढे़ं : क्या होता है CPR जिसके ना मिलने से हुई सिंगर KK की दर्दनाक मौत, जानें

Last Updated : Aug 19, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details