पटनाःभोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में दुनिया भर में झंडे गाड़ने वालेपावर स्टार पवन सिंह(Power Star Pawan Singh) की अपकमिंग फिल्म 'हमार स्वाभिमान' (Hamar Swabhiman Release On Chhath Puja) छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी. फिल्म के लीड रोल में पवन सिंह हैं और उनके अपोजिट फीमेल लीड भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह हैं. फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक पारिवारिक एक्शन फिल्म है, जिसके निर्माता राम शर्मा (एनआरआई) हैं.
ये भी पढ़ेंःपवन सिंह का नवरात्रि गीत सातो बहिनिया अइली मचा रहा धमाल... भक्तिमय हुआ माहौल
पारिवारिक एक्शन फिल्मः फिल्म के सुरीले गीतकार मनजी मीत हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह हैं. लेखक मनोज कुशवाहा, डीओपी देवेंद्र तिवारी, एक्शन श्री श्रेष्टा और कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, रवि पंडित का है. फिल्म के बारे में बताते हुए निर्माता राम शर्मा ने कहा कि यह फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक पारिवारिक एक्शन फिल्म है, जिसे 28 अक्टूबर को छठ पूजा के पावन अवसर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म ऑल इंडिया रिलीज होगी. साथ ही हम अपनी फिल्म को नेपाल में भी रिलीज कर रहे हैं. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. फिल्म के डिट्रीब्यूटर प्रांसुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण सिन्हा हैं.
"पवन सिंह की ख्याति अब सिर्फ भोजपुरी में नहीं, दुनिया भर में हैं. लोग उनके गाने बड़े प्रेम से सुनते हैं और उन्हें फिल्मों में भी देखना चाहते हैं. उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस को इंतजार होता है, जो अब खत्म होने वाला है. भोजपुरी के दर्शक इस बार लोक आस्था का महापर्व छठ अपने फेवरेट स्टार पवन सिंह के साथ मनाएंगे"- राम शर्मा, फिल्म निर्माता