दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Zwigato Trailer OUT: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडियन ने जीता दिल - ज्विगाटो

कपिल शर्मा की नई फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर सोमवार (19 सितंबर) को रिलीज हो गया है. फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार कर रहे हैं.

Etv BharatZwigato Trailer OUT:
Etv BharatZwigato Trailer OUT:

By

Published : Sep 19, 2022, 2:10 PM IST

हैदराबाद: कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा की नई फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर सोमवार (19 सितंबर) को रिलीज हो गया है. हाल ही में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. फिल्म का निर्देशन एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास नहीं किया है. कपिल शर्मा इस फिल्म एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं.

कपिल की एक्टिंग में लगा दम

1.40 मिनट के ट्रेलर में कपिल शर्मा ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. कपिल शर्मा ने अपने हंसमुख अंदाज हटकर अपनी एक्टिंग को भी साबित कर दिया है. ट्रेलर में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस शहाणा गोस्वामी एक्टर कपिल शर्मा की पत्नी के किरदार में हैं.

दोनों ही अपने रोल में इतने रम गए हैं कि ये फर्क करना मुश्किल हो जाता है यह कहानी असल या सिनेमाई. इस फिल्म को बनाया है एक्ट्रेस नंदिता दास ने. नंदिता ने इस फिल्म के जरिए समाज में फैली गरीबी और गरीब लोगों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं पर फोकस किया है.

ज्विगाटो' की कहानी

बता दें, कपिल की फिल्म 'ज्विगाटो' की कहानी एक फूड डिलीवरी बॉय और उनकी भीषण गरीबी पर आधारित है. यकीन मानिए ट्रेलर में डिलीवरी बॉय के यह हालत देखने के बाद आपका गला सूख जाएगा. इससे पहले फिल्म के जारी हुए टीजर में कपिल को बहुत सधी हुई एक्टिंग करते हुए देखा गया था. यकीन करना मुश्किल हैं कि यह वही शख्स है जिसके जोक पर पूरी दुनिया ठहाके लगाती है.

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर बताया था कि उनकी फिल्म ज्विगाटो का 47वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा. हाल ही में प्रीमियर होने के बाद कपिल शर्मा ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. इस फिल्म का प्रीमियर कंटेम्परेरी वर्ल्ड सिनेमा में हुआ था.

ये भी पढे़ं :प्रेग्नेंसी में बिपाशा बसु को हुई मीठे की इतनी क्रेविंग, जमकर खाई जलेबी, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details