दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जोया अख्तर ने 'आर्चीज' के दूसरे गाने का किया एलान, 'Va Va Voom' इस दिन होगा रिलीज - आर्चीज नया गाना वा वा वूम

Archies New Song: 'आर्चीज' फिल्म से कई स्टार्स किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है. हाल ही में निर्देशक जोया अख्तर ने फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज डेट का एलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 6:13 PM IST

मुंबई: 'आर्चीज' टीन म्यूजिक कॉमेडी फिल्म है. जोया अख्तर की निर्देशित इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. जोया ने आज फिल्म के अगले नये गाने 'वा वा वूम' की रिलीज डेट का एलान किया है.

जोया अख्तर गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आर्चीज से एक पोस्टर जारी करते हुए दूसरे गाने का एलान किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए स्माइली इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'वा वा वूम बेबी. गाना कल आएगा.' पोस्टर में सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और अदिति 'डॉट' सहगल सहित पूरी स्टार कास्ट पोज देते दिख रहे हैं.

सारे स्टार किड्स एक हिंडोला सेटिंग में एक साथ खड़े हैं, जो डांस नंबर वाइब्स दे रहे हैं. जोया ने गाने के टाइटल के साथ यह भी एलान किया है कि यह गाना कल 3 नवंबर को रिलीज होने वाला है.

लगभग दो हफ्ते पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना सनो रिलीज किया, जिसे लोगों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इस गाने के बाद आज (2 नवंबर) को मेकर्स अगले गाने का एलान कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. फिलहाल फिल्म का प्रीमियर 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 2, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details