मुंबई: 'आर्चीज' टीन म्यूजिक कॉमेडी फिल्म है. जोया अख्तर की निर्देशित इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. जोया ने आज फिल्म के अगले नये गाने 'वा वा वूम' की रिलीज डेट का एलान किया है.
जोया अख्तर गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आर्चीज से एक पोस्टर जारी करते हुए दूसरे गाने का एलान किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए स्माइली इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'वा वा वूम बेबी. गाना कल आएगा.' पोस्टर में सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और अदिति 'डॉट' सहगल सहित पूरी स्टार कास्ट पोज देते दिख रहे हैं.