मुंबई:शाहरुख खान 'पठान' के बाद अपनी आगामी फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म से किंग खान, नयनतारा और विजय सेतु का फर्स्ट लुक लॉन्च कर चुके हैं. वहीं 31 जुलाई को मेकर्स ने 'जवान' का 'जिंदा बंदा' रिलीज किया. महज 24 घंटों के अंदर इस गाने ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली. फिल्म के पहले ट्रैक में शाहरुख खान 1000 महिला कलाकारों के साथ डांस कर रहे थे. अकेले गाने की शूटिंग में 15 करोड़ रुपये का खर्च आया.
'जवान' का 'जिंदा बंदा' सोमवार को रिलीज हुआ, जिसमें किंग खान को बेफिक्र होकर डांस करते हुए देखा गया. उनके डांस में साउथ इंडियन टच भी देखने को मिला. एटली की धांसू फिल्म के इस गाने में शाहरुख खान को 1000 से अधिक फीमेल आर्टिस्ट के साथ तालमेल बिठाते हुए देखा गया. इस गाने को यूट्यूब पर केवल एक दिन में 46 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
इतना ही नहीं, 'जिंदा बंदा' को असाधारण बनाने वाली बात यह है कि गाने का तीन भाषाओं वाला वीडियो, जिसका हिंदी वर्जन में 'जिंदा बंदा', तमिल में 'वंधा एडम' और तेलुगु वर्जन में 'धुम्मे धुलिपेला' ने यूट्यूब के ग्लोबल चार्ट पर टॉप 3 पोजिशन पर अपनी जगह बनाई हैं, वो भी 24 घंटे के अंदर. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.