दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Silence: मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस' के सीक्वल का एलान, मर्डर मिस्ट्री का लेवल हाई करने फिर आ रहे एसीपी अविनाश - मनोज बाजपेयी की साइलेंस

जी5 ने बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म 'साइलेंस' के सीक्वल की घोषणा की. इस पर एक्टर ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इस मजेदार नई फिल्म का आनंद लेंगे.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 9:15 PM IST

मुंबई:ओटीटी मंच जी5 ने बुधवार (26 जुलाई) को बॉलीवुड मनोज बाजपेयी की 2021 की थ्रिलर फिल्म 'साइलेंस' के सीक्वल की घोषणा की. सीक्वल का निर्देशन अबन भरुचा दियोहान्स करेंगी, जिन्होंने पहले भाग का भी निर्देशन किया था.

फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में बताया कि फिल्म में बाजपेयी एसीपी अविनाश वर्मा के अपने किरदार को दोहराएंगे, जिसने अब फिल्म निर्माण में भी कदम रखा है. जारी किए गए बयान के मुताबिक, फिल्म की पटकथा गहरे रहस्यों से लबरेज और अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से भरी हुई है.

54 वर्षीय अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक बयान में बताया, 'इस किरदार के लिए मुझे बहुत प्यार और सराहना मिली थी, जिससे मैं उत्साहित हूं और इसने मुझे इस नई फिल्म के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के वास्ते प्रेरित किया. एक अभिनेता के रूप में मैं खुद के लिए चुनौतियां तलाशता हूं और नए व अलग-अलग किरदार ढूंढता हूं. एसीपी अविनाश का किरदार भी ऐसा ही एक अद्भुत सफर है.'

उन्होंने बताया, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इस मजेदार नई फिल्म का आनंद लेंगे क्योंकि यह फिल्म उन्हें रहस्य और कौतूहल की दुनिया में ले जाएगी.' 'साइलेंस' के सीक्वल में प्राची देसाई, साहिल वैद और वकार शेख भी दिखाई देंगे. मनोज बाजपेयी को हाल ही में रिलीज हुई 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में एक वकील की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.

(पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details