ZHZB Collection Day 21 : 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 3 हफ्ते, 'आदिपुरुष' को छोड़ा पीछे - जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21
ZHZB Collection Day 21 : जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर 22 जून को 3 हफ्ते पूरे कर लिए है. फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में कितने रुपये का कलेक्शन किया है. यहां जानें
जरा हटके जरा बचके
By
Published : Jun 23, 2023, 10:04 AM IST
|
Updated : Jun 23, 2023, 10:34 AM IST
मुंबई :एक तरफ साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर मटियामेट होता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बीती 2 जून को रिलीज हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपनी पकड़ बनाए हुई है. साथ ही आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद भी फिल्म लगातार कमाई करती जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और इन तीन हफ्तों में फिल्म ने अपनी लागत की डबल कमाई की ओर है.
फिल्म 23 जून को अपनी रिलीज के 22 वें दिन में आ गई और फिल्म ने बीते गुरुवार को 21वें दिन भी करोड़ फिगर में कमाई की है. आदिपुरुष का पुरजोर विरोध फिल्म को बड़ा फायदा पहुंचा रहा और फिल्म की कमाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
जरा हटके जरा बचके की 21वें दिन कमाई
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके की 21वें दिन की अनुमानित कमाई 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं फिल्म ने 20वें दिन 1.08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जरा हटके जरा बचके की 21 दिनों की कुल कमाई 72.46 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म अब अपने चौथे सप्ताह में जा चुकी है.
आदिपुरुष को छोड़ा पीछे
बता दें, जरा हटके जरा बचके ने कमाई के मामले में आदिपुरुष को पीछे छोड़ दिया है. आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर 88 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और जरा हटके जरा बचके ने 5.50 करोड़ रुपये बटो थे. वहीं, आदिपुरुष की तीसरे दिन की कमाई 75 फीसदी नीचे गिर गई थी और वहीं जरा हटके जरा बचके अभी भी अपने ओपनिंग कलेक्शन के अनुपात इतना नीचे नहीं गिरी है. फिल्म अभी भी करोड़ की फिगर में पैसा कमा रही है.