मुंबई :विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का जादू दर्शकों पर चल रहा है. वो इस फिल्म को खुद से जोड़कर देख रहे हैं और खूब इन्जॉय कर रहे हैं. 5.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली यह फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म ने दो दिनों में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अब फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) को 9 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म का कलेक्शन अपने पहले ही वीकेंड में 20 करोड़ को पार कर गया.
सारा अली खान परिवार के साथ वहीं, वीकेंड (रविवार) को सारा अली खान ने यह फिल्म अपने परिवार के साथ जाकर थिएटर में दर्शकों के बीच बैठकर देखी. इस बीच सारा अली खान अपने फैंस के बीच उतरीं. यहां एक्ट्रेस को अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया.
सारा अली खान सफेद रंग का चिकनकारी सूट पहनकर अपनी फैमिली संग फिल्म देखने पहुंची थीं. वहीं, इब्राहिम को ग्रे शर्ट और डेनिम में देखा था. यहां सारा अली खान थिएटर से बाहर आने के बाद छोटे भाई इब्राहिम को ढूंढती नजर आई और जब उन्हें अपना भाई मिल गया तो उसे कार में बैठा घर के लिए रवाना हो गईं.
बता दें. जरा हटके जरा बचके को फिल्म मिमी फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. वह ग्राउंड लेवल की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी को लेकर फिल्म मिमी से भी यही करिश्मा किया था. मिमी कृति सेनन के करियर की हिट फिल्मों में से एक है.
ये भी पढ़ें : ZHZB Collection Day 3 : बॉक्स ऑफिस पर 'जरा हटके जरा बचके' का धमाल, वीकेंड पर फिल्म हुई मालामाल