मुंबई:लक्ष्मण उटेकर को निर्देशक के रूप में शानदार फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म कॉमेडी, सोशल कॉमेंट्री और प्यार में डूबे हुए एक कपल के बारे में है. फिल्म में विक्की कौशल ने इंदौर के जिम ट्रेनर कपिल दुबे की भूमिका निभाई है, वहीं सारा अली खान ने सौम्या चावला की, जो कोचिंग में बच्चों को पढ़ाती है.
फिल्म की कहानी
विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार कॉलेज में मिले थे और वक्त के साथ दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और दोनों ने शादी कर ली. लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर जैसे ख्वाब उन्होंने देखें थे, वैसा कुछ भी नहीं होता है. वह अपनी लाइफ में शांति और खुशी पाना चाहते हैं.
मिडिल क्लास परिवार में उनके माता-पिता और नासमझ मामा-मामी है, जिनके चलते सारा और विक्की अपनी प्राइवेट टाइम के लिए तरसते हैं. ऐसे में सारा चाहती है कि उनका खुद का घर हो, जिसे वह अपना कह सके. यह सपना हर मध्यवर्गीय आम आदमी का होता है. संसाधनों की कमी और परिवार से अलग होने के दर्द के चलते कई लोगों के लिए सपना पूरी तरह से पहुंच से बाहर रहता है.
सौम्या और कपिल घर की तलाश में निकलते हैं, लेकिन उन्हें ठगा जाता है, धोखा दिया जाता है और उनका मजाक बनाया जाता है. लेकिन एक दिन सौम्या को एक सरकारी आवास योजना के बारे में पता चलता है, जिसमें एक स्पेशल कैटेगिरी है, तलाकशुदा महिलाओं के लिए एक किफायती घर. इस फॉर्म को देख सौम्या और विक्की प्लानिंग करते हैं कि वे लड़ेंगे और तलाक लेकर सरकारी योजना के तहत आवंटित किए जा रहे घर के लिए इस कैटेगिरी में फिट बैठेंगे.