Zara Hatke Zara Bachke: 'नवाबों के शहर' पहुंचे विक्की और सारा, बाबा भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद - जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन
राजस्थान, कोलकाता, अहमदाबाद के बाद सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने शिव मंदिर से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
Etv Bharat
By
Published : May 30, 2023, 7:06 PM IST
|
Updated : May 30, 2023, 7:27 PM IST
लखनऊ: सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गए हैं. सारा ने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन इंवेट की कुछ वीडियोज शेयर की. वहीं, अब एक्ट्रेस ने लखनऊ के एक शिव मंदिर से अपनी और विक्की कौशल की तस्वीर साझा की है.
'जरा हटके जरा बचके' में सौम्या की भूमिका निभा रही सारा अली खान विक्की कौशल के साथ मंगलवार को लखनऊ पहुंची, जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. सारा ने इस खास पल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'जय भोलेनाथ' लिखा है. वहीं फैंस ने कमेंट सेक्शन को 'हर हर महादेव' और 'ओम नमः शिवाय' से भर दिया है.
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
तस्वीर में सारा अली खान और विक्की कौशल को भगवान शिव के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस अवसर के लिए सारा ने व्हाइट कलर के सूट को चुना. मिनिरल मेकअप और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. सिर पर दुपट्टा लिए सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कैजुअल ड्रेस में डैपर लग रहे हैं.
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
सारा अली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के प्रमोशन की कुछ झलकियां भी साझा है, जिसमें से एक पोस्ट में फिल्म के कपल ऑडियंस के साथ 'बेबी तुझे पाप लगेगा' गानें पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने लखनऊ के लोकल फूड की तस्वीरें भी साझा की हैं. बता दें कि लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.