ZHZB Collection Day 25 : बाक्स ऑफिस पर बज रहा 'जरा हटके जरा बचके' का डंका, 25वें दिन की कमाई ने किया कमाल - विक्की कौशल और सारा अली खान
ZHZB Collection Day 25 : विक्की कौशल और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. जानें 25 दिनों में फिल्म की कुल कमाई कितनी हो गई.
विक्की कौशल
By
Published : Jun 27, 2023, 12:17 PM IST
|
Updated : Jun 27, 2023, 12:39 PM IST
हैदराबाद :विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रखा हुआ है. फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी और आज 27 जून को अपनी रिलीज के 26वें दिन में चल रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25वें दिन शानदार कमाई की और फिल्म के कलेक्शन को 80 करोड़ के पार पहुंचा दिया. वहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस होने से मेकर्स के चेहरे खिले पड़े हैं और उन्होंने फिल्म का कुल कलेक्शन अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और अभी तक फिल्म की कमाई करोड़ की फिगर में हो रही है.
25वें दिन की कमाई ने क्या किया कमाल
बता दें, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने 25वें दिन भी करोड़ की फिगर में कमाई की है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 25वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 80.01 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें, 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ने 25वें दिन लागत का दोगुना कमाकर बड़ा कमाल कर दिया है.
मिडिल क्लास शादीशुदा जोड़े की प्राइवेसी पर बेस्ड इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्टर किया है. लक्ष्मण ने इससे पहले कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी को लेकर फिल्म मिमी बनाई थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. लक्ष्मण ने फिल्म मिमी को 20 करोड़ रुपये में बनाया था और फिल्म ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.