मुंबई : विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' अपने दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है और फिल्म शुक्रवार (9 जून) को भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी. विक्की और सारा का दर्शकों पर शुरू में तो जादू चला लेकिन इसके बाद फिल्म देखने बहुत कम लोग थिएटर पहुंच रहे हैं. फिल्म अपने पहले सप्ताह में 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच ही कमा सकी और अब आठवें दिन इस जोड़ी की फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है. फिल्म जरा हटके जरा बचके का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40 करोड़ रुपये से पार हो गया है. बता दें इस फिल्म का बजटच 40 करोड़ रुपये है.
आठवें दिन की कमाई ?
फिल्म के आठवें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आठवे दिन 3.42 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड) बटोरे हैं. वही, फिल्म की आठवे दिन की कमाई से फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40.77 करोड़ रुपये हो गया है.