दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ZHZB Collection Day 5 : बॉक्स ऑफिस पर निकला 'जरा हटके जरा बचके' का दम, सिद्धिविनायक पहुंचे विक्की-सारा - जरा हटके जरा बचके कलेक्शन

ZHZB Collection Day 5 : विक्की कौशल और सारा अली स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके का बॉक्स ऑफिस पर बीते दो दिनों में बुरा हाल हो गया है. जानें 5 दिनों में कुल कितनी हुई कमाई?

ZHZB Collection Day 5
विक्की कौशल और सारा अली

By

Published : Jun 7, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 10:40 AM IST

मुंबई :मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बीती 2 जून को जबरदस्त ओपनिंग कर बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए रखा था और फिर अपनी रिलीज के पहले सोमवार से ही पानी मांगना शुरू कर दिया. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गये हैं और अब फिल्म 7 जून को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. फिल्म का चौथे और अब पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है कि फिल्म अब ज्यादा चलने वाली नहीं हैं. अब फिल्म की पांचवें दिन की कमाई सामने आ चुकी है.

फिल्म की पांचवें दिन की कमाई

फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन 3.87 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.27 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म की कुल कमाई 30.60 करोड़ रुपये हो गई है.

फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़, दूसरे दिन 7.20 करोड़, तीसरे दिन 9.90 करोड़, चौथे दिन 4.14 करोड़ और पांचवें दिन 3.87 करोड़ वर्ल्डवाइ कमाई की है. वहीं घरेलू बॉक्स पर फिल्म की प्रतिदिन की कमाई 3.35 करोड़ (पहला दिन), 4.55 करोड़ (दूसरा दिन), 5.78 (तीसरा दिन), 2.40 (चौथा दिन) और 2.27 करोड़ (पांचवां दिन) के आंकड़े कुछ ऐसे हैं.

सिद्धिविनायक पहुंचे विक्की-सारा

वहीं, फिल्म की ऐसी सफलता को देखते हुए फिल्म की लीड जोड़ी (विक्की-सारा) मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और वहां लोगों को मिठाईयां बांटी. विक्की और सारा को यहां क्रीम रंग के मैचिंग आउटफिट में देखा गया है. विक्की और सारा फिल्म के पांच दिन के कलेक्शन को फिल्म की सफलता मानकर फैंस को मिठाईयां खिला रहे हैं.

ये भी पढे़ं : ZHZB : विक्की-सारा ने भिंडी से खाई चूल्हे की रोटी, सपरिवार संग जोड़ी ने किया खूब इन्जॉय, देखें तस्वीरें
Last Updated : Jun 7, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details