मुंबई :मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बीती 2 जून को जबरदस्त ओपनिंग कर बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए रखा था और फिर अपनी रिलीज के पहले सोमवार से ही पानी मांगना शुरू कर दिया. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गये हैं और अब फिल्म 7 जून को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. फिल्म का चौथे और अब पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है कि फिल्म अब ज्यादा चलने वाली नहीं हैं. अब फिल्म की पांचवें दिन की कमाई सामने आ चुकी है.
फिल्म की पांचवें दिन की कमाई
फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन 3.87 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.27 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म की कुल कमाई 30.60 करोड़ रुपये हो गई है.