मुंबई :फिल्म 'मिमी' फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जहा बचके' बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन इतनी बुरी तरह नीचे गिरेगी मेकर्स ने सोचा तक होगा. बॉक्स ऑफिस 5.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने चौथे दिन अपनी पहले दिन की कमाई के मुकाबले भी कम पैसा बटोरा है. फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन बता रहा है कि फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी. गौरतलब है कि 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है, लेकिन फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन ने मेकर्स को चौंका दिया है.
चौथे दिन की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन महज 3.80 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म घरेलू कलेक्शन 26.39 करोड़ रुपये हो गया है. चौथे दिन थिएटर में दर्शकों की 13.50 फीसदी ऑक्यपेंसी रही. वहीं, फिल्म जरा हटके जरा बचके, फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विक्की कौशल की दूसरी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म साबित हुई है. बीती 2 जून को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 5.50 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9 करोड़ रुपये बटोरे थे. वहीं, चौथे दिन फिल्म कमाई 3.80 देखकर लग रहा है कि फिल्म दूसरा हफ्ता मुश्किल से पकड़ पाएगी.
फिल्म की कहानी