हैदराबाद :विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बीती 2 जून को रिलीज हुई और इसे रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं. फिल्म सोमवार (5 जून) को अपनी रिलीज के पांचवें दिन में चली रही है. फिल्म ने इन तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म का पहला वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहा. फिल्म ने 5.50 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आया. फिल्म की वीकेंड की कमाई से पता चलता है कि फिल्म ने आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करेगी. फिल्म ने इन तीन दिनों में कितनी कमाई की है आइए जानते हैं.
तीसरे दिन की कमाई
तीसरे दिन रविवार (4 जून) को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही कर दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 9 करोड़ रुपये (अनुमानित) का बिजनेस किया है. फिल्म ने पहले दिन (शुक्रावार) 5.50 करोड़ और दूसरे दिन (शनिवार) 7 करोड़ और तीसरे दिन (रविवार) 9 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस बटोरे. इससे फिल्म की पहले वीकेंड में कुल कमाई 21.50 करोड़ रुपये हो गई है.
महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने अपनी लागत का आधे से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमा लिया है. बता दें, फिल्म की कहानी मिडिल क्लास शादीशुदा जोड़े पर आधारित है, जिनमें रोजाना की जरूरतों के पूरा ना होने की वजह से खूब जंग होती है. ऐसे में दर्शकों को विक्की और सारा का यह देसी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें : Sara Worried For Chota Bhai : पब्लिकली गायब हुए इब्राहिम के लिए चिंतित हुईं सारा, चिल्लाकर बोलीं- मेरा छोटा भाई कहां हैं?