हैदराबाद :विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार एक महीना पूरा करने वाली है. फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी और तब से सिर्फ एक दिन छोड़कर फिल्म ने करोड़ की फिगर में कमाई कर रही है. फिल्म 28 जून को अपनी रिलीज के 27वें दिन में चल रही है और इधर का 26 दिनों का कलेक्शन सामने आ चुका है. जरा हटके जरा बचके ने 26वें दिन भी लाख नहीं बल्कि करोड़ की फिगर में कमाई की है. विक्की-सारा की फैमिली ड्रामा फिल्म जरा हटके जरा बचके ने 26वें दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या करिश्मा किया और इसका कुल कलेक्शन कितना हो गया है. आइए डालते हैं एक नजर.
जरा हटके जरा बचके की 26वें दिन की कमाई
मानना पड़ेगा जब एक बुरा होता है तो फिर सारा फायदा उस इंसान को जाता है जो थोड़ा सा बुरा होता है. ऐसा ही हो रहा है कि विक्की और सारा की फिल्म जरा हटके जरा बचके के साथ. अगर फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखा देती तो, अब तक दर्शको जरा हटके जरा बचके को कब का भूल गए होते, लेकिन विक्की और सारा इस मामले में लकी निकले और उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर इसका पूरा-पूरा फायदा उठा लिया.
महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 26 दिनों में 81.07 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और फिल्म ने 26 वें दिन 1 करोड़ रुपये कमाए हैं. आगामी 29 जून को कार्तिक-कियारा स्टारर फिल्म सत्य प्रेम कथा रिलीज हो रही है जो कि जरा हटके जरा बचके जैसे ही प्लॉट की है. आज जरा हटके जरा बचके जितना कमा सकती है कमा ले, इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक-कियारा की जोड़ी राज करेगी.
ये भी पढे़ं : ZHZB Collection Day 25 : बाक्स ऑफिस पर बज रहा 'जरा हटके जरा बचके' का डंका, 25वें दिन की कमाई ने किया कमाल