मुंबई :विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 26 जून को अपनी 25वें दिन की रिलीज में चल रही है. फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करके बैठी है. फिल्म ने बीते रविवार (25 जून) एक बार फिर टिकट विंडो पर अपना करिश्मा दिखाया है. 'जरा हटके जरा बचके' के साथ विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' भी सिनेमाघरों में संघर्ष कर रही है. विक्की और सारा की फिल्म का 'आदिपुरुष' पर कोई असर नहीं दिख रहा है, बल्कि फिल्म की कमाई और बढ़ती जा रही है.
फिल्म जरा हटके जरा बचके ने अपने 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल किया है, उसे जानकर आप अंचभित हो जाएंगे. बता दें, आदिपुरुष की रिलीज (16 जून) से एक दिन पहले फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई लाखों में आ गई थी. फिल्म का अभी तक का सबसे कम कलेक्शन 99 लाख रुपये हैं, लेकिन जैसे ही आदिपुरुष रिलीज होकर विवादों में आईं, फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई फिर से जंप ले गई.