दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ZHZB Collection Day 24 : बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ के करीब पहुंची 'जरा हटके जरा बचके', 24वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई - जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस

ZHZB Collection Day 24 : विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' कमाल पर कमाल करती जा रही है. फिल्म की कमाई एक बार फिर ऊपर जा रही है. आइए जानते हैं 24वें दिन कितना कमाया फिल्म ने.

ZHZB Collection Day 24
विक्की कौशल और सारा अली खान

By

Published : Jun 26, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:58 AM IST

मुंबई :विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 26 जून को अपनी 25वें दिन की रिलीज में चल रही है. फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करके बैठी है. फिल्म ने बीते रविवार (25 जून) एक बार फिर टिकट विंडो पर अपना करिश्मा दिखाया है. 'जरा हटके जरा बचके' के साथ विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' भी सिनेमाघरों में संघर्ष कर रही है. विक्की और सारा की फिल्म का 'आदिपुरुष' पर कोई असर नहीं दिख रहा है, बल्कि फिल्म की कमाई और बढ़ती जा रही है.

फिल्म जरा हटके जरा बचके ने अपने 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल किया है, उसे जानकर आप अंचभित हो जाएंगे. बता दें, आदिपुरुष की रिलीज (16 जून) से एक दिन पहले फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई लाखों में आ गई थी. फिल्म का अभी तक का सबसे कम कलेक्शन 99 लाख रुपये हैं, लेकिन जैसे ही आदिपुरुष रिलीज होकर विवादों में आईं, फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई फिर से जंप ले गई.

बात करें फिल्म की तो फिल्म ने 24 जून को 2.25 करोड़ और 25 जून (रविवार) 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाना फिर शुरू कर दिया है. फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में 1 करोड़ की फिगर में ही कमाई की थी और अब फिल्म अपने चौथे हफ्ते में चल रही है. फिल्म कुल कमाई इसकी लागत के डबल के करीब पहुंच गई है.

फिल्म जरा हटके जरा बचके का कुल कलेक्शन

बता दें, 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म जरा हटके जरा बचके अपनी लागत के डबल इनकम के करीब पहुंच गई है. बॉक्स ऑफिस पर 25वें दिन के कलेक्शन से से फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 78.85 करोड़ रुपये हो गया है. अब फिल्म सोमवार (26 जून) को 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं देखना होगा.

ये भी पढे़ं : ZHZB Collection Day 22 : 'जरा हटके जरा बचके' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी, 22वें दिन की कमाई जान रह जाएंगे दंग
Last Updated : Jun 26, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details