हैदराबाद :विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने कमाल कर दिया है. फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी और अब अपने चौथे हफ्ते में चल रही है. फिल्म ने 22वें दिन की कमाई से चौंका दिया और इधर बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष का पूरी तरह से दम निकल चुका है. जरा हटके जरा बचके की बात करें तो 22वें दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आया है.
कहना गलत नहीं होगा कि आदिपुरुष की बर्बादी जरा हटके जरा बचके को बॉक्स ऑफिस पर आबाद कर गई है. दर्शक आदिपुरुष को नजरअंदाज कर फिल्म जरा हटके जरा बचके देखने के लिए अभी भी टिकट खरीद रहे हैं. माना जा रहा था कि फिल्म आदिपुरुष के आने से जरा हटके जरा बचके को बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं पूछेगा, लेकिन आदिपुरुष देखने के बाद हर दर्शक सिरदर्द की गोली खा रहा है.