ZHZB Collection Day 20 : बॉक्स ऑफिस पर 'जरा हटके जरा बचके' ने फिर मारी छलांग, जानें 20वें दिन का कलेक्शन - जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस
ZHZB Collection Day 20 : बॉक्स ऑफिस पर 'जरा हटके जरा बचके' का जादू बीते 20 दिन से बरकरार है और अब फिल्म ने अपनी 20वें दिन की कमाई से फिर आदिपुरुष के मेकर्स को जलाने का काम किया है.
बॉक्स ऑफिस
By
Published : Jun 22, 2023, 9:48 AM IST
|
Updated : Jun 22, 2023, 10:11 AM IST
मुंबई : विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग लगाई है. फिल्म ने 19वें दिन लाख में कमाई की थी. वहीं, 20वें दिन फिल्म की कमाई एक बार फिर करोड़ रुपये में आ गई है. फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर फैंस का दिल जीत रही है. फिल्म इन 20 दिनों में 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, बीती 16 जून को रिलीज हुई विवादित फिल्म आदिपुरुष के घोर विरोध का फायदा जरा हटके जरा बचके को मिल रहा है. फिल्म ने इन 20 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये कमा लिए हैं और 20वें दिन फिल्म का टिकट विंडो पर क्या हाल रहा आइए जानते हैं.
20 वें दिन कितने कमाए ?
मिमी फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. इस फिल्म के जरिए दर्शकों को विक्की और सारा की फ्रेश जोड़ी भी देखने को मिली है.फैंस को यह जोड़ी पसंद आ रही और पब्लिक इन्हें खूब प्यार दे रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 20वें दिन 1.08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. बता दें 19वें दिन 'जरा हटके जरा बचके' ने 99 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस पर जमा किए थे.
फिल्म का कुल कलेक्शन?
'जरा हटके जरा बचके' के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 71.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब अपने तीसरे हफ्ते फिल्म कितना कमाती है और क्या आदिपुरुष की सस्ती टिकट का फिल्म पर असर पड़ेगा, इस वीकेंड पता चल जाएगा.